सेंसर से होगा संचालित
जानकारी के अनुसार पूर्णतया आधुनिक इन टॉयलेट की विशेषता यह होगी कि यह पूरी तरह से सेंसर से संचालित होगा और उपयोगकर्ता को इसका गेट खोलने के लिए 1 से 20 रुपए तक का कोई भी सिक्का डालना होगा। इसका उपयोग करने के बाद अगली बार दरवाजा खुलने से पहले यह ऑटो फ्लश हो जाएगा और उपयोगकर्ता के लिए पूरी तरह से साफ-सुथरा यूरिनल उपलब्ध होगा। इन स्मार्ट टॉयलेट्स में सेनेटरी नेपकिन मशीन व हैंडवॉश सिस्टम भी होगा। टॉयलेट में लाल व हरी लाइट लगी हुई है जो खाली होने पर हरी व अन्दर किसी के होने पर लाल लाइट से दर्शाता। इसके साथ ही टंकी में पानी के लेवल का भी पता चल सकेगा। टॉयलेट लगाने वाली कम्पनी आगामी 5 वर्ष तक इसका रखरखाव का जिम्मा भी उठाएगी। जिससे किसी तरह की तकनीकी खामी या मरम्मत का काम शामिल होगा।