जैसलमेर

दुर्ग के पास दो स्मार्ट टॉयलेट का किया आगाज

स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग से सटे ऐतिहासिक गोपा चौक में नगरपरिषद की ओर से स्थापित स्मार्ट टॉयलेट का बुधवार को क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी और सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

जैसलमेरOct 30, 2024 / 08:17 pm

Deepak Vyas

patrika

स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग से सटे ऐतिहासिक गोपा चौक में नगरपरिषद की ओर से स्थापित स्मार्ट टॉयलेट का बुधवार को क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी और सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने गोपा चौक में चुग्गाघर के पास और सब्जी मंडी से पहले स्थापित किए गए स्मार्ट टॉयलेट्स पर लगी नाम पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर उपसभापति खींवसिंह राठौड़, आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा सहित नगरपरिषद के अन्य कार्मिक और आमजन उपस्थित थे। विधायक भाटी ने इस पहल को आमजन के साथ पर्यटकों के लिए बेहतरीन कदम बताया और कहा कि इससे महिलाओं को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। सभापति कल्ला ने कहा कि पूर्व में बने मूत्रालय ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के पास शहर की बहुत खराब तस्वीर पेश करते थे, अब मॉर्डन टॉयलेट बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी और स्वच्छता में भी मदद मिलेगी। आयुक्त सोढ़ा ने आभार प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि दुर्ग की प्राचीर से सटे चुग्गाघर और दूसरी ओर गोपा चौक सब्जी मंडी के पास दुर्ग की प्राचीर पर बने मूत्रालयों को हटाकर नगरपरिषद ने स्मार्ट टॉयलेट बनवाए हैं। इन दो टॉयलेट पर 32 लाख रुपए की लागत आई है।

सेंसर से होगा संचालित

जानकारी के अनुसार पूर्णतया आधुनिक इन टॉयलेट की विशेषता यह होगी कि यह पूरी तरह से सेंसर से संचालित होगा और उपयोगकर्ता को इसका गेट खोलने के लिए 1 से 20 रुपए तक का कोई भी सिक्का डालना होगा। इसका उपयोग करने के बाद अगली बार दरवाजा खुलने से पहले यह ऑटो फ्लश हो जाएगा और उपयोगकर्ता के लिए पूरी तरह से साफ-सुथरा यूरिनल उपलब्ध होगा। इन स्मार्ट टॉयलेट्स में सेनेटरी नेपकिन मशीन व हैंडवॉश सिस्टम भी होगा। टॉयलेट में लाल व हरी लाइट लगी हुई है जो खाली होने पर हरी व अन्दर किसी के होने पर लाल लाइट से दर्शाता। इसके साथ ही टंकी में पानी के लेवल का भी पता चल सकेगा। टॉयलेट लगाने वाली कम्पनी आगामी 5 वर्ष तक इसका रखरखाव का जिम्मा भी उठाएगी। जिससे किसी तरह की तकनीकी खामी या मरम्मत का काम शामिल होगा।

Hindi News / Jaisalmer / दुर्ग के पास दो स्मार्ट टॉयलेट का किया आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.