मारपीट व एससी-एसटी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर शहर कोतवाली पुलिस ने मारपीट व एससी-एसटी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर शहर कोतवाली पुलिस ने मारपीट व एससी-एसटी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रामअवतार मीना पुत्र हारेतीलाल मीना निवासी दक्षिण पूर्वी दिल्ली, हाल-अभियंता पावरग्रिड सांवता ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि 25 जनवरी की रात्रि में वह और उसका स्टाफ रमेश फंगल सहायक प्रबंधक एवं आशीष महावर अभियंता फतेहगढ़ साइड से जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे। वे गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन के सामन पहुंचे। रेलवे स्टेशन सामने से कार को रवाना कर रोड पार करने लगे, तभी जैसलमेर शहर की तरफ से एक गाड़ी तेज गति से आ रही थी। उसने कार को रोड पर चढ़ते ही ब्रेक कर दिए। गाड़ी के चालक ने उसकी गाड़ी के आगे लाकर अपनी गाड़ी को रोक दिया व अपनी कार से उतरकर उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान अधिकारी रूपसिंह ईन्दा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने करीब दो साल से फरार वांछित आरोपी आईदानसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी छंतागढ़ को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / मारपीट व एससी-एसटी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार