चोरी व डकैती के प्रकरणों में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
चोरी व डकैती के प्रकरणों में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
चोरी व डकैती के प्रकरणों में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि प्रभारी डीएसटी हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह व रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल के नेतृत्व में सोलर प्लांट से चोरी के प्रकरण में डेढ साल से फरार 10 हजार रुपए का के ईनामी अपराधी की तलाश कर तकनीकी सहयोग से आरोपी अनिल विश्नोई पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी राणीसर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं। गौरतलब है कि आरोपी पुलिस थाना सदर जैसलमेर का 5 हजार रुपए का ईनामी अपराधी हैं। वह पुलिस थाना पांचौड़ी जिला नागौर के डकैती के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित हैं, जो पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक में जाकर छिपकर फरारी काट रहा था। जिला विशेष टीम लगातार आरोपी के बारे में आसूचना संकलन कर रही थी, जिसके वापस आने पर डीएसटी ने दस्तयाब किया। गया। डीएसटी टीम में प्रभारी भीमरावसिंह, कांस्टेबल सुभाष, सुखराम, कैलाश, हजारसिंह, मैना, रमेश और सहयोगी टीम में उप निरीक्षक शंकरलाल, कांस्टेबल रामनारायण, जसाराम, राजूलाल शर्मा व सवाईसिंह शामिल थे।
Hindi News / Jaisalmer / चोरी व डकैती के प्रकरणों में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे