scriptएक दिन में 3 डिग्री उतरा पारा, 9 दिन बाद गर्मी में कमी | Patrika News
जैसलमेर

एक दिन में 3 डिग्री उतरा पारा, 9 दिन बाद गर्मी में कमी

स्वर्णनगरी में बीते कई दिनों से गर्मी के तीखे तेवर रविवार को थोड़े नरम हुए और बीते दिन की तुलना में अधिकतम पारा 3 डिग्री लुढक़ गया।

जैसलमेरSep 29, 2024 / 08:50 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में बीते कई दिनों से गर्मी के तीखे तेवर रविवार को थोड़े नरम हुए और बीते दिन की तुलना में अधिकतम पारा 3 डिग्री लुढक़ गया। दरअसल, शनिवार को जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में शाम से लेकर रात तक धीमी से मध्यम श्रेणी की बारिश हुई और उसका असर रविवार को सूरज की तपिश पर महसूस हुआ। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया। रविवार को दिन में हालांकि धूप खिली लेकिन उसकी तल्खी बीते दिनों की तुलना में कम रही। अवकाश का दिन होने के कारण दोपहर में सडक़ों पर आवाजाही कम ही देखने को मिली। उमस ने भी हालिया दिनों की तुलना में पसीने से कम भिगोया। गर्मी में कमी के चलते बड़ी संख्या में रविवार को जैसलमेर भ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को भी राहत मिली और वे अपेक्षाकृत आराम से दुर्ग, गड़ीसर, पटवा हवेलियों आदि का भ्रमण करने पहुंच सके।

Hindi News / Jaisalmer / एक दिन में 3 डिग्री उतरा पारा, 9 दिन बाद गर्मी में कमी

ट्रेंडिंग वीडियो