हकीकत यह भी: सुरक्षा पर उठते सवाल
जिले में हाल के दिनों में बम मिलने की घटनाओं में तेजी आई है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। गत 14 मार्च 2024 को जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास एक बमनुमा वस्तु मिलने से हडक़ंप मच गया था। वहीं 10 जुलाई 2024 को सोनार दुर्ग के पास शिव मार्ग पर मिला मोर्टार बम ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था। इसी क्रम में म्याजलार क्षेत्र में 27 जुलाई को एंटी पर्सनल लैंड माइन, 8 अगस्त को एक हैंड ग्रेनेड और 11 अगस्त को तीन और बम मिले, जिससे इलाके में भय का माहौल बढ़ गया था। इसी तरह गत 12 सितंबर को रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों ने भी एक मोर्टार बम देखा था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई थी। बार-बार बम मिलने की घटनाएं प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गई हैं और अब इन क्षेत्रों में सुरक्षा को और अधिक सख्त करने की मांग की जा रही है।