पोकरण से बाइपास होकर सीधी निकल रही है रेल
रुणीचा एक्सप्रेस जैसलमेर से शाम करीब 7 बजे रवाना होकर सवा 8 बजे गोमट व साढ़े 8 बजे रामदेवरा स्टेशन पर ठहराव के बाद रवाना हो जाती है। वापसी में सुबह 9 बजे यह रेल दिल्ली से रवाना होकर रात पौने 2 बजे रामदेवरा व 2 बजे गोमट होते हुए अलसुबह 4 बजे जैसलमेर पहुंचती है। इस रेल का आने व जाने के रूट में पोकरण को शामिल नहीं किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
हकीकत यह भी
रुणीचा एक्सप्रेस के पोकरण स्टेशन पर नहीं आने और बाहर से ही सीधी निकलने के कारण यात्रियों को परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। यात्रियों को मजबूरन पोकरण से 4 किलोमीटर दूर गोमट अथवा 13 किलोमीटर दूर रामदेवरा जाकर सफर करना पड़ता है। पोकरण कस्बे व आसपास क्षेत्र से प्रतिदिन 30 से अधिक यात्री गोमट व रामदेवरा जाकर इस रेल से सफर कर रहे है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है।
लूप लाइन हो तो बने बात
जोधपुर मंडल में रामदेवरा से गोमट होते हुए जैसलमेर तक सीधी रेल लाइन है। जबकि पोकरण स्टेशन गोमट से पूर्व दिशा में है और इसके लिए अलग से रेल लाइन लगी हुई है। अन्य रेलें पोकरण स्टेशन पर आती है तो यहां 20 मिनट तक ठहराव करना पड़ता है। क्योंकि यहां से आगे रेल लाइन नहीं है और इंजन को वापिस घुमाकर लगाने में समय लग जाता है। यदि रामदेवरा से कैलाश टैकरी होते हुए पोकरण स्टेशन तक सीधी रेल लाइन लगाई जाती है तो इंजन को घुमाने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है। हालांकि इसके लिए पूर्व में एक बार सर्वे हो चुका है और दूसरी बार सर्वे स्वीकृत भी किया गया है। जिसका कार्य प्रगति पर है।
होती है परेशानी
प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री रुणीचा एक्सप्रेस से सफर करते है। पोकरण स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से यात्रियों को गोमट अथवा रामदेवरा जाना पड़ता है। जिससे परेशानी हो रही है। - विरेन्द्र मेवाड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता, पोकरण
सीधी रेल लाइन से मिटेगी समस्या
पोकरण से रामदेवरा तक सीधी रेल लाइन लगाई जाती है तो समस्या का समाधान हो सकता है। रेलवे की ओर से पूर्व में सर्वे करवाया गया है। जिसे स्वीकृत कर शीघ्र कार्य शुरू करना चाहिए।