रामसरोवर पर उमड़ा जन सैलाब
लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन से पूर्व श्रद्धालुओं बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रामसरोवर में डुबकी लगाना नही भूलते है। ऐसे में इन दिनों रामसरोवर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालुओं की जयकारों से रामसरोवर भी गूंज रहा है। वही रामसरोवर के घाटों पर विभिन्न प्रकार की दुकानें और पानी में चल रही नावों को देखकर हर श्रद्धालु खुश नजर आ रहा हैं।
बाजार हुआ गुलजार
मेले में इन दिनों प्रसाद, चूड़ी-कंठी माला, सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानें सज गई हैं। मेले से पूर्व आ रही यात्रियों की भीड़ के कारण जमकर बिक्री हो रही है। जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। रामदेवरा मेला विधिवत रूप से शुरू होने में लगभग 13 दिन का समय शेष है। रामदेवरा में इन दिनों करीब 2 से 3 हजार विभिन्न दुकानें हैं। बाबा रामदेव के मेले के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ साथ व्यापारियों में भी रामदेवरा मेले को लेकर काफी उत्साह रहता है। यहां प्रतिवर्ष मेले के दौरान रामदेवरा पंचायत में सैकडों अस्थाई दुकानें लगती है। तरह-तरह के सामान की लगने वाली दुकान के साथ ही मेले में काफी रौनक रहती है। ऐसे में जहां रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल पाता है। वहीं दुकानदार भी मेले में अच्छी बिक्री करते हैं।