scriptधर्म-कर्म…. रामदेवरा में उमड़ा श्रद्धा का समंदर, बाबा की नगरी में गूंजते जयकारे | Patrika News
जैसलमेर

धर्म-कर्म…. रामदेवरा में उमड़ा श्रद्धा का समंदर, बाबा की नगरी में गूंजते जयकारे

लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करने के लिए देश प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दो किमी लंबी कतारों में लग कर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की।

जैसलमेरAug 24, 2024 / 07:51 pm

Deepak Vyas

ramdevra
रामदेवरा लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करने के लिए देश प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दो किमी लंबी कतारों में लग कर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की। शनिवार को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें पहली बार नोखा चौराहा से भी आगे निकल गई। कड़ी धूप और भीषण उमस में चलकर पैदल आए पद यात्रियों ने भी शनिवार को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की। इन दिनों पूरा रामदेवरा बाबा रामदेव के भक्तों से सरोबर है। इन दिनों रामदेवरा की ओर से आने वाली हर सडक़ पर श्रद्धालुओं के जत्थे हाथों में बाबा रामदेव की पताकाएं लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए रामदेवरा की ओर से बढ़ रहे हैं। वहीं बाबा के समाधि परिसर उसके बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ दर्शन कर रहे हैं। लोक देवता बाबा रामदेव के भक्तों की महिमा निराली है। कोई पदयात्रा कर, तो कोई कनक दण्डवत, कोई मोटरसाइकिल, साइकिल, तो कोई अन्य प्रकार से शारीरिक कष्ट सहकर यात्रा कर बाबा के द्वार पहुंचकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं।

रामसरोवर पर उमड़ा जन सैलाब

लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन से पूर्व श्रद्धालुओं बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रामसरोवर में डुबकी लगाना नही भूलते है। ऐसे में इन दिनों रामसरोवर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालुओं की जयकारों से रामसरोवर भी गूंज रहा है। वही रामसरोवर के घाटों पर विभिन्न प्रकार की दुकानें और पानी में चल रही नावों को देखकर हर श्रद्धालु खुश नजर आ रहा हैं।

बाजार हुआ गुलजार

मेले में इन दिनों प्रसाद, चूड़ी-कंठी माला, सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानें सज गई हैं। मेले से पूर्व आ रही यात्रियों की भीड़ के कारण जमकर बिक्री हो रही है। जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। रामदेवरा मेला विधिवत रूप से शुरू होने में लगभग 13 दिन का समय शेष है। रामदेवरा में इन दिनों करीब 2 से 3 हजार विभिन्न दुकानें हैं। बाबा रामदेव के मेले के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ साथ व्यापारियों में भी रामदेवरा मेले को लेकर काफी उत्साह रहता है। यहां प्रतिवर्ष मेले के दौरान रामदेवरा पंचायत में सैकडों अस्थाई दुकानें लगती है। तरह-तरह के सामान की लगने वाली दुकान के साथ ही मेले में काफी रौनक रहती है। ऐसे में जहां रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल पाता है। वहीं दुकानदार भी मेले में अच्छी बिक्री करते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / धर्म-कर्म…. रामदेवरा में उमड़ा श्रद्धा का समंदर, बाबा की नगरी में गूंजते जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो