Weather Update: गर्म लिबास में नजर आने लगे लोग
स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम में घुली ठंडक का असर शनिवार को भी देखने को मिला।
स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम में घुली ठंडक का असर शनिवार को भी देखने को मिला। अल सुबह गुलाबी सर्दी ने लोगों को गर्म लिबास पहनने पर मजबूर कर दिए। दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन सूर्यदेव के तेवरों में तल्खी पहले जैसी नहीं दिखी। शाम को एक बार फिर शीतल हवाओं ने ठिठुरन का अहसास कराया। लोगों ने सर्दी की दस्तक को देखते हुए गर्म लिबास पहनना ही मुनासिब समझा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम का यही हाल देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम के बदले मिजाज के कारण बाजार रात को जल्दी बंद होने लगे हैं। शाम 6 बजे ही अंधेरा छाने लगता है।
Hindi News / Jaisalmer / Weather Update: गर्म लिबास में नजर आने लगे लोग