bell-icon-header
जैसलमेर

रामदेवरा में बारिश से कच्चा घर ढहा, पक्के मकानों में दरारें

रामदेवरा गांव में गत तीन दिन से लगातार जारी बारिश अब आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है।

जैसलमेरAug 16, 2024 / 07:59 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा गांव में गत तीन दिन से लगातार जारी बारिश अब आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। गांव की नई बस्ती की स्थानीय भील बस्ती में सिम्मु देवी पत्नी मुल्तानाराम का कच्चा मकान ढह गया, जिसके कारण अब महिला के सामने खाने पीने तक की परेशानी खड़ी हो गई है।महिला का घर गुरुवार शाम को बारिश के दौरान अचानक भरभरा कर ढह गया। महिला ने बताया कि इस दौरान वो बच्चों के साथ बाहर थी, इसलिए कोई और हादसा नहीं हुआ।

पक्के मकानों में भी आई दरारें

क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। लगातार बरसात से पक्के मकानों में भी मोटी दरारें आनी शुरू हो गई हैं, जिससे लोगो के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है। इसी तरह रेलवे स्टेशन के आरयू बी 85 से जुड़ी रुणिचा कुआ की डामर सडक़ भी बरसात में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में ग्रामीणों और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा में बारिश से कच्चा घर ढहा, पक्के मकानों में दरारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.