उन्होंने एसपी से पूछा कि जिले में या हो रहा है? जब एसपी ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया तो शेखावत ने कहा कि यह एसपी और उसके ऑफिस के बीच संवाद में लापरवाही का मामला है, इसे चेक किया जाए। ऐसे नहीं चलेगा। वहीं, उन्होंने पीने के पानी का खेती में उपयोग होने पर गुस्सा जताया।
पीने के पानी से खेती हुई तो कलक्टर और एसपी होंगे जिम्मेदार
शेखावत ने कहा कि पीएचईडी के इंजीनियरों को लोग पीटते और धक्के मारते हैं। पुलिस का सहयोग नहीं मिलता है। शेखावत ने कहा कि यदि पीने के पानी से कहीं कोई खेती कर रहा है तो पीएचईडी, कलक्टर और एसपी, तीनों जिम्मेदार होंगे। मैं राज्य सरकार को लिखूंगा कि इनकी अकर्मण्यता के कारण यह स्थिति है।
केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन को लेकर लिया फीडबैक
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं बताईं। शेखावत ने सभी प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने पानी, बिजली, जल जीवन मिशन, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी उपस्थित रहे।