bell-icon-header
जैसलमेर

जैसलमेर के सौन्दर्यकरण को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास

जैसलमेर के युवा जिला कलक्टर प्रतापसिंह के साथ राजस्थान पत्रिका ने जिले से जुड़े विभिन्न समसामयिक मसलों पर विशेष बातचीत की।

जैसलमेरSep 25, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर के युवा जिला कलक्टर प्रतापसिंह के साथ राजस्थान पत्रिका ने जिले से जुड़े विभिन्न समसामयिक मसलों पर विशेष बातचीत की। इसमें उन्होंने प्रशासन की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पेश है, उस बातचीत के प्रमुख अंश –
पत्रिका : स्वर्णनगरी जैसलमेर के सौन्दर्यीकरण को लेकर क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
कलक्टर : वर्तमान में इस संबंध में कई कदम उठाए जा रहे हैं। स्वर्णनगरी के ह्रदयस्थल गोपा चौक से अस्थाई कब्जे हटाए जाने के बाद वहां पर्यटकों व अन्य लोगों की सुविधा के लिए पत्थर के सोफे लगाए जा रहे हैं। यहां हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। अस्थाई कब्जाधारियों को रोजगार की सुविधा के लिए उन्हें शिव मार्ग पर शिफ्ट किया जा रहा है। जैसलमेर दुर्ग सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अस्थाई कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग पर तिपहिया वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने, पर्यटकों को लपका तत्वों से छुटकारा दिलाने, शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस की सहायता से उपाय अमल में लाए जाएंगे।
पत्रिका : जिले में भारी बारिश से रण क्षेत्रों में जमा अमृत तुल्य पानी का क्या उपयोग हो सकता है ?
कलक्टर : रण क्षेत्रों में जमा बरसाती पानी के सदुपयोग के लिए विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस मामले में भी जो भी संभव होगा, प्रयास किया जाएगा।
पत्रिका : जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप है और डेंगू-मलेरिया की क्या स्थिति है?

कलक्टर : मलेरिया की दृष्टि से जिला संवेदनशील क्षेत्र है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। हमारे द्वारा इस विषय में पूरी मोनेटरिंग की जा रही है। वर्तमान में मलेरिया व डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है, अक्टूबर माह में भी यह ऐसे ही रहे, इस पर प्रशासन का फोकस है।
पत्रिका : जैसलमेर तहसीलदार का पद रिक्त होने से लोगों को अनेक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, क्या कहेंगे?
कलक्टर : यह विषय हमारे द्वारा राज्य सरकार के ध्यान में लाया गया है। उम्मीद है, आगामी कुछ दिनों में तहसीलदार की नियुक्ति हो जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर के सौन्दर्यकरण को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.