bell-icon-header
जैसलमेर

पाइप चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

 फलसूंड पुलिस ने गत कुछ दिन पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पाइप चोरी हो जाने के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरSep 30, 2024 / 08:58 pm

Deepak Vyas

 फलसूंड पुलिस ने गत कुछ दिन पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पाइप चोरी हो जाने के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फलसूंड पुलिस के अनुसार भुर्जगढ़ परबतसर निवासी छैलसिंह पुत्र फतेहसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जल जीवन मिशन के तहत स्वामीजी की ढाणी में उसका कार्य चल रहा है। इसके लिए एचडीपीई पाइपों की गाड़ी 23 जुलाई को डलवाई गई थी। जिसके तहत एचडीपीई के 90 एमएम के 9 रोल 300 एमटीआर व एक रोल 90 एमएम 250 एमटीआर का, 110 एमएम के 2 रोल डाले गए थे। 19 से 23 सितंबर के बीच 90 एमएम के चार रोल कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार फलसूंड थानाधिकारी ओमाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रुगपुरी, कांस्टेबल रामलाल, सूरजपालसिंह, भागीरथ, जितेन्द्रसिंह, पुरखाराम, खेताराम व डीसीआरबी के हजारसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने सरगर्मी से तलाश कर तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा किया। पुलिस ने मामले के आरोपी बाड़मेर जिलांतर्गत शिव थानाक्षेत्र के धोलकिया निवासी कुर्बानखां पुत्र अदलाखां उर्फ अदुलाखां, असकरखां पुत्र अदलाखां, अकबर पुत्र अदलाखां उर्फ अदुलाखां व हासमखां पुत्र दीनाखां को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नउनके कब्जे से पाइप बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Hindi News / Jaisalmer / पाइप चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.