जैसलमेर

1 दिन में 3 जगह लगी आग, चलते- चलते ट्रक बन गया आग का गोला, खजूर फार्म जलकर राख

जैसलमेर जिले में गुरुवार को अलग-अलग आग और तेज वॉल्टेज से बिजली उपकरण जल गए। इसमें एक चलते ट्रक में आग लग गई। वहीं एक जगह वन पट्टी में बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहीं एक खजूर फॉर्म हाउस व खेत में तारों के आपस में टकराने से आग लग गई।

जैसलमेरSep 08, 2023 / 11:37 am

Akshita Deora

जैसलमेर जिले में गुरुवार को अलग-अलग आग और तेज वॉल्टेज से बिजली उपकरण जल गए। इसमें एक चलते ट्रक में आग लग गई। वहीं एक जगह वन पट्टी में बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहीं एक खजूर फॉर्म हाउस व खेत में तारों के आपस में टकराने से आग लग गई। इसमें दो जगह सैकड़ों पौधे जल गए वहीं एक अन्य स्थान पर हरी घास जलकर नष्ट हो गई। सभी जगह समय रहते आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।

शॉर्ट सर्किट से वनपट्टी में लगी आग, जली घास
नाचना व चिन्नू के बीच इंदिरा गांधी नहर की 1117 आरडी के पास 33 केवी के तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसकी चिंगारियों से वनपट्टी में अचानक आग लग गई। तेज हवा, पेड़ पौधों व सूखी झाडिय़ों के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और वन संपदा धूं-धूं कर जलने लगी, जिससे करीब 500 मीटर क्षेत्र में आग की लपटें ऊपर उठने लगी। सूचना पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रकाश जांगू सहित कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और पानी व रेत डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। रामप्रकाश जांगू ने बताया कि नाचना व चिन्नू के बीच नहर की 1117 आरडी के पास अनिवार्य वनपट्टी में जमीन आवंटन करवाकर एक ठेकेदार की ओर से 15 बीघा भूमि में टाइल बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है। जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए हैं। यहां पेड़ों के बीच से बिजली की तार खींची गई है। 33 केवी लाइन के तारों के ढीली होने से अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और वनपट्टी में आग लगी। इस दौरान सहायक वनपाल दुर्गाराम, छैलूसिंह, कालूसिंह, जुगतसिंह, होमगार्ड के जवान व नोख पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहायता की।

यह भी पढ़ें

मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत,11 घायल




चलता ट्रक बन गया आग का गोला, चालक ने कूद कर बचाई जान
ट्रक चालक गुणेशराम पुत्र मोटाराम निवासी खड़ीन, बाड़मेर ने आग लगने के बाद ट्रक से बाहर छलांग लगा दी। हादसे में चालक मामूली झुलस गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी देवीकोट लाया गया और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दी गई। हादसे की सूचना पर देवीकोट चौकी प्रभारी दीपसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक में आग लगने के तुरंत बाद छोड़ गांव के युवा गणपतसिंह देवीलाल कुमावत, विरमाराम, जेतमालसिंह, खुमाणाराम, हाथीसिंह, हिम्मतसिंह, आसूराम, खेमाराम, स्वरुपाराम, सुजानाराम, उम्मेदराम, ओमप्रकाश व मनोहर ने मौके पर पहुंच कर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की।
यह भी पढ़ें

ट्रक-कार में भयंकर भिड़ंत: हाइवे से नीचे उतरकर पलटा ट्रक, कार के उड़े परखच्चे, 3 जनों की मौत, 2 घायल



खजूर फार्म में फैली आग, दर्जनों पौधे जले, 2 घंटे बाद पाया काबू
जैसलमेर सदर थानाक्षेत्र के भोजका स्थित खजूर फार्म में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग से दर्जनों पौधे जलकर नष्ट हो गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। जानकारी के अनुसार भोजका डिस्कॉम से नलकूपों को जोडऩे वाली बिजली की हाइटेंशन बिजली लाइन खजूर फार्म के ऊपर से निकलती है। दोपहर तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारियों से खजूर के पौधों में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जनों पौधे आग की चपेट में आकर धूं-धूं कर जलने लगे। आग की लपटें देखकर यहां कार्यरत कार्मिकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान रोहतांगसिंह चौहान, अंकित मीणा, केशरसिंह भाटी, पूनमसिंह भाटी, आलमखां, श्रवण सोलंकी, निजामखां, इमामखां, असकरखां आदि मौके पर पहुंचे और डिस्कॉम को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। साथ ही पानी व रेत डालकर 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू कर लिया गया। यदि आग फैल जाती है तो फार्म में उगे खजूर के हजारों पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो जाते।

Hindi News / Jaisalmer / 1 दिन में 3 जगह लगी आग, चलते- चलते ट्रक बन गया आग का गोला, खजूर फार्म जलकर राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.