bell-icon-header
जैसलमेर

सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना पांचवें दिन जारी

लिखित में आश्वासन की मांग कर रहे किसान, अधिकारी तैयार नहीं

जैसलमेरDec 11, 2023 / 08:39 pm

Deepak Vyas

सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना पांचवें दिन जारी

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सिंचाई पानी को लेकर इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो रोड पर किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। दिन में किसानों के साथ हुई नहर विभाग के अधिकारियों की वार्ता भी विफल रही। ऐसे में किसानों ने धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। बताते हैं कि नहर विभाग के अधिकारी किसानों को पूरा सिंचाई पानी देने के लिए लिखित में आश्वासन देने के लिए सहमत नहीं हैं। उधर, लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर किसान धरना स्थगित करने को तैयार नहीं है। धरना स्थल पर किसानों से वार्ता के लिए एडिशनल चीफ राकेश गुप्ता, एसई रामचरण मीणा, रेगुलेशन के डीआर सीरवी, अधिशासी अभियंता अंकित माहेश्वरी, सुनील बिश्नोई, सहायक अभियंता सौरभ व नायब तहसीलदार ललित चारण किसानों के बीच पहुंचे। किसान नेता साहबान खान, सालाराम जाट, बने सिंह राठौड़, सोहनलाल मूड, कैलाश बेनीवाल, ईसान खां, बजरंगराम चौधरी, सुखदेवसिंह सरदार, कुलदीपसिंह बराड़, कृपाराम बेनीवाल, पूर्व सरपंच दोस्त अली सांवरा, गिरधारीराम माचरा, निजाम खां बडोड़ा गांव, देवेंद्र जांदू सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे। किसानों का कहना था कि अधिकारियों के साथ हुई वार्ता विफल रही है। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक पूरा पानी देने की बात नहर विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया।

Hindi News / Jaisalmer / सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना पांचवें दिन जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.