bell-icon-header
जैसलमेर

किसानों को रुला गई बेमौसम की बारिश, खेतों में भरा पानी

-बारिश से फसलों को नुकसान, खेतों में भरा पानी

जैसलमेरOct 17, 2023 / 08:43 pm

Deepak Vyas

किसानों को रुला गई बेमौसम की बारिश, खेतों में भरा पानी

पोकरण. क्षेत्र में सोमवार को बेमौसम की बारिश से किसानों की खड़ी व काटकर खेतों में एकत्र की गई फसलें खराब हो जाने से उन्हें नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि रविवार रात में अचानक मौसम ने पलटा खाया और मध्यरात्रि बाद कई जगहों पर तेज बारिश होने की जानकारी सामने आई है। बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा और दोपहर बाद भी कई गांवों में तेज बारिश होने से खेतों में पानी जमा हो गया। क्षेत्र के सांकड़ा के आसपास कई गांवों के साथ चौकए सनावड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी तेज बारिश होने से जगह-जगह खेतों में पानी जमा हो गया है। किसानों ने बताया कि कई खेतों में ग्वार व तिल की फसल खड़ी है और कई खेतों में फसलों की कटाई कर उसे खेत में ही सूखाने के लिए रखा गया है। कई जगह खलिहानों में भी तिल, ग्वार व मूंग की फसलें काटकर डाली हुई थी। एकाएक तेज बारिश के कारण खेतों व खलिहानों में पानी जमा हो जाने के कारण काटकर एकत्र की गई फसलें खराब हो जाने के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पशु चारा भी बारिश का पानी जमा हो जाने से उसमें गल व सड़ जाने की आशंका के चलते पशुपालकों को भी चारे का संकट झेलना पड़ रहा है।
नाचनाण् सरहदी जिले के नहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को दोपहर हुई तेज बारिश से किसानों की कटी फसलें खराब हो गई है। सोमवार को दोपहर करीब एक से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। नाचना में करीब 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई है। खेतों में काटकर रखी गई मोठ की फसल में ज्यादा नुकसान हुआ है। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। किसान नेमीचंद ने बताया कि किसानों ने ब्याज पर रुपए लेकर खरीफ की बुआई की थी। फसल पककर तैयार हो जाने और कटाई का समय आ गया था। इससे पूर्व ही बेमौसम की बारिश ने कहर ढा दिया और किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। तेज तूफानी बारिश से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है।
लाठी. क्षेत्र में सोमवार को तेज बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। खेतों में ग्वार, बाजरी, अरंडी सहित अन्य फसलें पककर तैयार हो चुकी थी और किसान इन फसलों की कटाई में लगे हुए थे। साथ ही अच्छी उपज से किसानों के चेहरों पर खुशी थी, लेकिन सोमवार को दोपहर बारिश से पकी हुई फसलें चौपट हो गई। ग्वार, बाजरी, अरंडी आदि की फसलों में नुकसान हुआ है। कई जगहों पर किसानों ने फसलों की कटाई पूर्ण कर एकत्र भी कर ली थी और खेतों में पड़ी थी। सोमवार को तेज बारिश से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई और फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaisalmer / किसानों को रुला गई बेमौसम की बारिश, खेतों में भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.