जैसलमेर

कोरोना वायरस : अव्यवस्थाएं पाए जाने पर लगाई फटकार !

-गेस्ट हाउस व होटलों के आकस्मिक निरीक्षणों का दौर शुरू

जैसलमेरMar 18, 2020 / 08:49 pm

Deepak Vyas

कोरोना वायरस : अव्यवस्थाएं पाए जाने पर लगाई फटकार !

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण से ऐहतियाती रोकथाम व बचाव के लिए जारी निर्देशों की अवहेलना करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रशासन ने बुधवार को जैसलमेर शहर के गेस्ट हाउस एवं होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया और सख्ती से कार्रवाई की।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस कार्रवाई में एक गेस्ट हाउस व होटल के कक्षों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया, जबकि अन्य होटलों की जांच में कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने तथा अव्यवस्थाएं पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के एक दल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को जैसलमेर शहर की दो होटलों के कक्ष सीज कर दिए। इस दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केबारूपाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस रोकथाम गतिविधियों के लिए राज्य स्तर से नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी डॉ. देवेन्दर सौंधी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमडी सोनी शामिल थे। दल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मानदंडों की अवहेलना करने पर जैसलमेर शहर के ढिब्बा पाड़ा स्थित दो होटलों के कक्षों को सीज किया है। इनमें जैसलमेर होम स्टे गेस्ट हाउस के 3 तथा ब्लेसिंग होटल के 4 कक्ष शामिल हैं।
संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव उपाय करें
इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. आरपी गर्ग ने कलाकार कॉलोनी स्थित होटल मीरा महल एवं लालगढ़ फोर्ट पैलेस का आकस्मिक निरीक्षण किया और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बारे में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना की स्थिति को देखा। इन अधिकारियों ने होटल को वायरस संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए।
दस्तावेज जब्त, कार्रवाई होगी
उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई की अगुवाई में गठित टीम खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डॉ. लालचन्द देवन्दा व आरआई तनसिंह शामिल थे।
इस टीम ने जैसलमेर शहर में चैनपुरा एवं गीता आश्रम क्षेत्र स्थित तीन होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इनमें होटल न्यूट्रेला में अनियमितता पाए जाने पर रजिस्टर जब्ती की कार्रवाई की। इसी तरह टीम ने होटल सिद्धि विनायक एवं होटल रेणुका का भी औचक निरीक्षण किया। होटल सिद्धि विनायक में कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने पर उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने चेतावनी दी और दिशा निर्देशों की पूरी-पूरी पालना करने के प्रति गंभीर रहने को कहा गया।

Hindi News / Jaisalmer / कोरोना वायरस : अव्यवस्थाएं पाए जाने पर लगाई फटकार !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.