bell-icon-header
जैसलमेर

सीसुब महानिरीक्षक ने किया भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का दौरा

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान, जोधपुर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग नेतीन दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला के अंतर्गत आने वाली एवं भारत-पाकिस्तान सीमा के सुरक्षा में तैनात सभी वाहिनियों के सीमा क्षेत्र का दौरा किया।

जैसलमेरJul 25, 2024 / 09:09 pm

Deepak Vyas

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान, जोधपुर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग नेतीन दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला के अंतर्गत आने वाली एवं भारत-पाकिस्तान सीमा के सुरक्षा में तैनात सभी वाहिनियों के सीमा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर जैसलमेर साउथ और वाहिनियों के सक्रिय व प्रशासनिक कार्यवाहियों की जानकारी ली। डीआइजी सेक्टर साउथ ने यहां की चुनौतियों से अवगत कराते हुए विस्तृत ब्रीफिंग के माध्यम से को बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों और बॉर्डर के विभिन्न पहलुओं एवं उसके डोमिनेशन के संदर्भ में जानकारी दी। इस दौरान उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर और उपमहानिरीक्षक फ्रंटियर राजस्थान विदुर भारद्वाज तथा अन्य सभी वाहिनियों के कमांडेंट मौजूद थे। इसके उपरांत महानिरीक्षक गर्ग ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों तथा महिला प्रहरियों से बातचीत की और हौसला अफजाई की। उन्होंने मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने के बारे में प्रेरित किया, साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए जवानों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बॉर्डर डोमिनेशन को और सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों तथा जवानो के कल्याण के लिए उठाए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की।

Hindi News / Jaisalmer / सीसुब महानिरीक्षक ने किया भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.