bell-icon-header
जैसलमेर

सीबीसी मशीन को किया चालू, मिली राहत

नाचना गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दो सप्ताह से खराब पड़ी सीबीसी मशीन को ठीक किया गया।

जैसलमेरDec 28, 2023 / 08:25 pm

Deepak Vyas

सीबीसी मशीन को किया चालू, मिली राहत

नाचना गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दो सप्ताह से खराब पड़ी सीबीसी मशीन को ठीक किया गया। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि गत एक माह से क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन क्षेत्र के 20 गांवों से 300 से अधिक मरीज अपने उपचार के लिए पहुंच रहे है। जिसके चलते अस्पताल में भीड़ व मरीजों की लंबी कतारें देखी जा सकती है। मौसमी बीमारियों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे में चिकित्सक से जांच करवाने पर सबसे पहले सीबीसी जांच की सलाह दी जाती है, ताकि खून की पूरी जांच हो सके और उसके अनुसार उपचार दिया जा सके। अस्पताल में लगी सीबीसी मशीन दो सप्ताह से खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी। उन्हें बाजार से महंगे दामों में सीबीसी जांच करवानी पड़ रही थी। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका के 27 दिसंबर के अंक में ‘सीबीसी मशीन खराब, बाहर से जांच करवाने को मजबूर मरीजÓ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन की ओर से तत्काल मशीन को ठीक करवाया गया। बुधवार की शाम मशीन को ठीक कर चालू कर दिया गया और बुधवार की शाम व गुरुवार को सुबह आए मरीजों की सीबीसी जांच अस्पताल में ही की गई। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Jaisalmer / सीबीसी मशीन को किया चालू, मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.