bell-icon-header
जैसलमेर

अवैध खनन के खिलाफ अभियान से मचा हडंकम्प, डम्पर और 1 ट्रेक्टर जब्त

– पहले दिन की कार्रवाई में 2-2 एक्सकेवेटर और डम्पर और 1 ट्रेक्टर जब्त
 
 

जैसलमेरJan 15, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

अवैध खनन के खिलाफ अभियान से मचा हडंकम्प, डम्पर और 1 ट्रेक्टर जब्त

प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ नई सरकार के तीखे तेवरों की कड़ी में राजस्थान भर की भांति जैसलमेर जिले में सोमवार से शुरू किए गए अभियान ने अवैध खनन करने वालों में हडक़म्प मचा दिया है। इस संबंध में विभिन्न विभागों की साझा टीमों ने देर रात 12 बजे के बाद कार्रवाई करते हुए 2-2 एक्सकेवेटर और डम्पर व 1 ट्रेक्टर को जब्त किया। देर रात 2 बजे टीमों ने कार्रवाई करते हुए पत्थर का अवैध खनन करने वाली मशीनरी को जब्त किया। इसके बाद से अवैध खनन के काम में जुटे लोगों के बीच हडक़म्प मचा रहा। सोमवार को दिन में अभियान का असर देखने को मिला है और अवैध खनन के प्रमुख ठिकानों मूलसागर, पिथला, माणपिया, अमरसागर, सिपला, पारेवर, जियाई, धऊआ आदि के साथ अन्य छोटे-बड़े गांवों में कमोबेश शांति देखी गई। गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ वर्षों के दौरान और विशेषकर विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में अवैध खनन की गतिविधियों में बेजा ढंग से बढ़ोतरी हुई। राजनीतिक संरक्षण के चलते अवैध खननकर्ता बेखौफ होकर पत्थर, बजरी, रेती आदि खनिजों का खनन करते रहे हैं।

सख्ती का असर

गौरतलब है कि नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत 11 जनवरी को इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस ली थी और उसके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशानुसार प्रदेश में 15 से 31 जनवरी की अवधि में प्रदेश में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला कलक्टर प्रतापसिंह के निर्देशानुसार उपखंड स्तरीय टीमों का गठन जिले में किया गया है। इन टीमों ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मशीनरी व डम्पर व टे्रक्टर को जब्त कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। जब्त की गई मशीनरी को संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किया गया है। जिले में गठित की गई टीमों में राजस्व, पुलिस, खनिज, परिवहन और वन विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को शामिल किया गया है।

निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई

राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ प्रभावी ढंग से गठित टीमों की ओर से साझा कार्रवाई की जाती रहेगी। इसके तहत किसी भी तरह के खनिज पदार्थ के अवैध खनन की गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

– घनश्याम चौहान, खनि अभियंता, जैसलमेर

 

Hindi News / Jaisalmer / अवैध खनन के खिलाफ अभियान से मचा हडंकम्प, डम्पर और 1 ट्रेक्टर जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.