scriptजैसलमेर : सोनार किले के दशहरा चौक से हटाई केबिनें | Cabins removed from Dussehra Chowk of Jaisalmer Fort | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर : सोनार किले के दशहरा चौक से हटाई केबिनें

जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में गुरुवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कुछ केबिनें उठाई हैं।

जैसलमेरSep 19, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में गुरुवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कुछ केबिनें उठाई हैं। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नगरपरिषद के कार्मिकों के साथ पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। गौरतलब है कि परिषद की तरफ से बुधवार को शहर के ह्रदयस्थल गोपा चौक में केबिनों को हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई थी और वर्षों-दशकों पुराने कब्जों को साफ करवाया गया था। इस कड़ी में परिषद का दस्ता गुरुवार को सोनार दुर्ग पहुंचा। आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि किले से 4 केबिनें हटवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 2 केबिन संचालकों ने हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया, जिससे उनकी केबिनें नहीं हटाई जा सकी। आयुक्त ने बताया कि नगरपरिषद की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध रूप से रखी केबिनों व अन्य कब्जों को हटाने का अभियान आगामी दिनों में लगातार जारी रहेगा।

गोपा चौक में लगे हाथ ठेले

इधर बुधवार को किले की प्राचीर से सटे फलों की जिन केबिनों को नगरपरिषद ने हटवाया था, उनके स्थान पर गुरुवार को संबंधित लोगों ने हाथ ठेलों पर रख कर फलों की बिक्री की। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि फल वालों के कारण यातायात प्रभावित नहीं होता है इसलिए उन्हें गोपा चौक में व्यवसाय करने की अनुमति मिलनी चाहिए। इधर नगरपरिषद की तरफ से शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में परिषद की जमीन पर टीनशेड लगा कर व्यवसाय करने वालों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर : सोनार किले के दशहरा चौक से हटाई केबिनें

ट्रेंडिंग वीडियो