scriptबबलियानवाला पोस्ट की घटना : सीसुब के जवान ने चौकी परिसर में खुदकुशी की | - Bablianwala post incident: CISF jawan committed suicide in the post premises | Patrika News
जैसलमेर

बबलियानवाला पोस्ट की घटना : सीसुब के जवान ने चौकी परिसर में खुदकुशी की

जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल की बबलियानवाला पोस्ट पर तैनात बल के जवान ने चौकी परिसर में ही पेड़ पर फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। जिसका पता चलने पर सभी सकते में आ गए। तनोट थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि हैड कांस्टेबल मुकंदा डेका (57) पुत्र मुक्तराम, निवासी उदयगिरि, असम का शव रविवार सुबह पेड़ से झुलता देख कर बबलियानवाला पोस्ट पर तैनात बल के अन्य जवान हतप्रभ रह गए।

जैसलमेरMay 05, 2024 / 07:45 pm

Deepak Vyas

bsf jaisalmer
जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल की बबलियानवाला पोस्ट पर तैनात बल के जवान ने चौकी परिसर में ही पेड़ पर फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। जिसका पता चलने पर सभी सकते में आ गए। तनोट थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि हैड कांस्टेबल मुकंदा डेका (57) पुत्र मुक्तराम, निवासी उदयगिरि, असम का शव रविवार सुबह पेड़ से झुलता देख कर बबलियानवाला पोस्ट पर तैनात बल के अन्य जवान हतप्रभ रह गए। मुकंदा डेका जनरेटर ऑपरेटर थे और उन्होंने जनरेटर रूम के पीछे पेड़ से फंदा लगाया। साथ ही जवानों ने उनके शव को पेड़ से लटकता देखकर अधिकारियों को अवगत करवाया। इसी तरह से तनोट थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिवारजनों को जानकारी दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे सीसुब के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इतने वरिष्ठ कार्मिक ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि इसी साल फरवरी माह में छुट्टी मना कर मुकंदा डेका ड्यूटी पर लौटे थे। बबलियानवाला पोस्ट पर जनरेटर ऑपरेटर मुकंदा के खुदकुशी किए जाने से उन्हें जानने वाला हर व्यक्ति सकते में है।

Hindi News/ Jaisalmer / बबलियानवाला पोस्ट की घटना : सीसुब के जवान ने चौकी परिसर में खुदकुशी की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो