bell-icon-header
जैसलमेर

सांझ होते ही शुरू हो जाती है बाबा की नगरी को चमकाने की कवायद

रामदेवरा ग्राम पंचायत की ओर से इन दिनों कस्बे में नियमित सफाई के साथ ही विशेष अभियान शुरू किया गया है। इन दिनों रात्रि में भी सफाई कार्मिक सफाई करते नजर आ रहे है।

जैसलमेरJun 06, 2024 / 08:15 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा ग्राम पंचायत की ओर से इन दिनों कस्बे में नियमित सफाई के साथ ही विशेष अभियान शुरू किया गया है। इन दिनों रात्रि में भी सफाई कार्मिक सफाई करते नजर आ रहे है। ग्राम सरपंच अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सफाई के विशेष अभियान के चलते ग्राम पंचायत की ओर से इन दिनों करीब पांच दर्जन सफाई कार्मिकों को लगाकर प्रतिदिन शाम को छ: बजे से रात्रि दस बजे तक रामदेवरा के विभिन्न वार्डो में सफाई करवाई जा रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव आंबाराम कुमावत, सफाई व्यवस्था प्रभारी लक्ष्मण वानर भी सरपंच समंदर सिंह तंवर के साथ सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रामदेवरा में सफाई पर विशेष जोर

रामदेवरा कस्बा धार्मिक स्थल होने के कारण यहां देश प्रदेश से हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन होता है, वही पूरे साल यात्रियों के आगमन से यहां की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखना विशेष जिम्मेदारी भरा कार्य है। सीवरेज ट्रीटमेंट के अभाव में सफाई व्यवस्था को सफल बनाना भी बेहद मुश्किल रहता है। रामदेवरा में करीब चार सौ धर्मशालाएं, दर्जनों होटल्स, सैकड़ों दुकानों के कारण यहां सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखना मुश्किल रहता है।

इनका कहना

ग्राम पंचायत के पूरे वार्डो में सफाई का विशेष अभियाान चलाया जा रहा है, जो शाम से रात्रि तक चलता है। इस विशेष सफाई अभियान की पूरी मॉनिटरिंग होती हैं।
-समंदरसिंह तंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत, रामदेवरा

Hindi News / Jaisalmer / सांझ होते ही शुरू हो जाती है बाबा की नगरी को चमकाने की कवायद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.