bell-icon-header
जैसलमेर

एक माह पहले ससुराल से गहने लेकर फरार हुई थी बहू, अब गिरफ्तार

लाठी क्षेत्र के चाचा गांव में एक माह पूर्व सास, ससुर व अन्य परिजनों को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर बेहोश करने और गहने लेकर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी छोटी बहु को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरSep 24, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

लाठी क्षेत्र के चाचा गांव में एक माह पूर्व सास, ससुर व अन्य परिजनों को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर बेहोश करने और गहने लेकर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी छोटी बहु को गिरफ्तार किया है। लाठी पुलिस के अनुसार गत एक माह पूर्व चाचा निवासी रूपाराम सुथार ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसके दोनों पुत्र रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद रहते है और बहुएं गांव में ही रहती है। रात में खाना बनाते समय उसके छोटे पुत्र अशोक की बहु भावना ने खाने में नींद की गोलियां मिला दी, जिससे वह, उसकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग गहरी नींद में सोकर अचेत हो गए। अगले दिन सुबह देरी से उठे और देखा तो घर में छोटी बहु भावना नहीं थी, जो अलमारी में रखे गहने लेकर भाग गई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह ने बताया कि गहन जांच के बाद रूपाराम की पुत्र वधू भावना पत्नी अशोक को उसके पिता चनणाराम के घर शेरगढ़ थानाक्षेत्र के भूंगरा गांव से दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने वारदात स्वीकार की। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से गहने बरामद किए। आरोपी महिला को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Hindi News / Jaisalmer / एक माह पहले ससुराल से गहने लेकर फरार हुई थी बहू, अब गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.