scriptशिक्षकों को नसीहत…. आपका मूल दायित्व अध्यापन हैं, कक्षाओं से दूरी नहीं बनाएं | Your basic responsibility is teaching, do not stay away from classes | Patrika News
जयपुर

शिक्षकों को नसीहत…. आपका मूल दायित्व अध्यापन हैं, कक्षाओं से दूरी नहीं बनाएं

राजस्थान विश्वविद्यालय : अधिकतर शिक्षकों के पास प्रशासनिक पद, कक्षाएं होती प्रभावित
कुलपति कटेजा ने जारी किया पत्र

जयपुरNov 08, 2023 / 06:25 pm

GAURAV JAIN

photo_2023-11-08_18-20-26.jpg

 

राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकतर शिक्षकों के पास प्रशासनिक पद है। कोई न कोई शिक्षक किसी न किसी पद पर है। ऐसे में शिक्षक कक्षाओं से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन कुलपति अल्पना कटेजा ने अब शिक्षकों को नसीहत दी है। उन्होंने शिक्षकों को पत्र भी जारी किया गया है। इसमें कहा है कि शिक्षकों का मूल दायित्व अध्यापन है। ऐसे में प्रशासनिक कार्य के साथ शिक्षक अध्यापन कार्य प्राथमिकता से करें। इसके लिए कक्षाओं में अपनी उपिस्थति दर्ज कराएं।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में 30 से अधिक पदों पर शिक्षकों को अधिकारी बना रखा है। शिक्षकों को ऑफिस से लेकर स्टॉफ, चौकीदार और अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। प्रशासनिक कार्यों में वयस्तता के चलते कक्षाओं से दूरी बनाई जा रही है।


सप्ताह में 14 घंटे कक्षा लेना जरूरी, शोध भी प्रभावित

राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर को सप्ताह में 14 घंटे कक्षा लेना जरूरी होता है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 16 घंटे का समय तय कर रखा है, लेकिन प्रशासनिक पद मिलने के बाद शिक्षक कक्षाओं में समय नहीं दे पा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शोध कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शोध छात्रों को करीब 200 घंटे शिक्षकों के सुपरविजन में काम करना जरूरी होता है। ऐसे में शिक्षक शोधार्थियों को समय नहीं दे पाते।


शिक्षकों का मूल कार्य अध्यापन का है। इसके अतिरिक्त अगर शिक्षक जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो अध्यापन को प्राथमिकता पर रखना चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
– अल्पना कटेजा, कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय

Hindi News / Jaipur / शिक्षकों को नसीहत…. आपका मूल दायित्व अध्यापन हैं, कक्षाओं से दूरी नहीं बनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो