scriptJaipur News: नाहरगढ़ पहाड़ी से स्कूटी सहित 100 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, इस तरह बचाया, देखें VIDEO | young man fell into a 100 feet deep ditch along with his scooty from Nahargarh hill | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: नाहरगढ़ पहाड़ी से स्कूटी सहित 100 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, इस तरह बचाया, देखें VIDEO

सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रस्सी की मदद से घायल को बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया।

जयपुरNov 26, 2024 / 12:41 pm

Rakesh Mishra

Nahargarh hill accident
Jaipur News: नाहरगढ़ पहाड़ी से सोमवार शाम घर लौट रहे एक युवक की स्कूटी बेकाबू होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। युवक भी खाई में गिरकर गंभीर घायल हो गया। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने रस्सी की मदद से घायल को बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में घायल जय सिंह (26) जवाहर सर्कल स्थित सिद्धार्थ नगर निवासी है। वह नाहरगढ़ घूमने गया था। लौटते समय सामने से एक गाड़ी आने पर हादसा हो गया।
गौरतलब है कि नाहरगढ़ पहाड़ी पर बहले भी एक जीप अनकंट्रोल होकर पलट गई और करीब दस मीटर तक ऊंचाई से गिरने के बाद पलटकर रूक गई। इस समय जीप में तीन लोग सवार थे। जीप पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची थी। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायलों का उपचार किया गया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: नाहरगढ़ पहाड़ी से स्कूटी सहित 100 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, इस तरह बचाया, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो