scriptखेत से घर लौट रही महिला किसान पर गिरा 11केवी का तार, मौत के बाद गांव में शोक की लहर | Woman farmer returning home from field dies due to falling of electric wire | Patrika News
जयपुर

खेत से घर लौट रही महिला किसान पर गिरा 11केवी का तार, मौत के बाद गांव में शोक की लहर

Rajasthan News : जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र के माथासूला ग्राम पंचायत बस स्टैंड के पास सोमवार को खेत से घर लौट रही महिला पर 11केवी का तार गिरने से मौत हो गई।

जयपुरMay 21, 2024 / 09:38 am

Supriya Rani

जयपुर. जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र के माथासूला ग्राम पंचायत बस स्टैंड के पास सोमवार को खेत से घर लौट रही महिला पर 11केवी का तार गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खेत में कृषि कार्य कर घर लौटते समय अचानक बिजली का इंसुलेटर जलकर 11 केवी लाइन का तार पोल से नीचे गिरकर महिला को करंट की चपेट में ले लिया। पास ही खेत में कार्य कर रहे एक किसान ने महिला को सावधानी पूर्वक कपड़े के रुमाल की सहायता से तार से छुड़ाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन महिला को निजी वाहन की सहायता से जमवारामगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार माथासूला निवासी महिला कल्याणी देवी (50) पत्नी जगदीश नारायण मीणा सुबह खेत में कृषि कार्य कर दोपहर करीब 12:15 बजे घर लौट रही थी। इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अचानक बिजली के पोल में लगा इंसुलेटर फुंककर 11 केवी लाइन का तार नीचे गिर गया। जिससे कल्याणी देवी बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद परिजन उपजिला अस्पताल जमवारामगढ़ लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रायसर थाना पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


घटना के दो घंटे बाद पहुंचे जिम्मेदार

rajasthan news

घटना की सूचना पाकर दो घंटे बाद जमवारामगढ़ एक्सईएन आरसी मीणा, जेईएन व लाइनमैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान विद्युत निगम के जिम्मेदारों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने की मांग की।

शिकायत के बाद भी नहीं चेते


करंट की चपेट में आने से महिला की मौत की सूचना पाकर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर कई बार शिकायत करने के बाद भी क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक नहीं करने के करण हादसा होने की बात बताई। वहीं लाइनमैन पर संविदा पर कार्मिक लगाकर लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।


परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

करंट की चपेट में आने से अचानक महिला की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। देर शाम तक ग्रामीणों ने चूल्हे तक नहीं जलाए। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना के बाद देर शाम तक बिजली कटौती रही।

Hindi News / Jaipur / खेत से घर लौट रही महिला किसान पर गिरा 11केवी का तार, मौत के बाद गांव में शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो