जानकारी के अनुसार माथासूला निवासी महिला कल्याणी देवी (50) पत्नी जगदीश नारायण मीणा सुबह खेत में कृषि कार्य कर दोपहर करीब 12:15 बजे घर लौट रही थी। इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अचानक बिजली के पोल में लगा इंसुलेटर फुंककर 11 केवी लाइन का तार नीचे गिर गया। जिससे कल्याणी देवी बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद परिजन उपजिला अस्पताल जमवारामगढ़ लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रायसर थाना पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के दो घंटे बाद पहुंचे जिम्मेदार
घटना की सूचना पाकर दो घंटे बाद जमवारामगढ़ एक्सईएन आरसी मीणा, जेईएन व लाइनमैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान विद्युत निगम के जिम्मेदारों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने की मांग की।
शिकायत के बाद भी नहीं चेते
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत की सूचना पाकर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर कई बार शिकायत करने के बाद भी क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक नहीं करने के करण हादसा होने की बात बताई। वहीं लाइनमैन पर संविदा पर कार्मिक लगाकर लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
करंट की चपेट में आने से अचानक महिला की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। देर शाम तक ग्रामीणों ने चूल्हे तक नहीं जलाए। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना के बाद देर शाम तक बिजली कटौती रही।