कार में बैठने के बाद मोबाइल नंबर ले लिए और फिर छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे। उससे पीछा छुड़ाने के लिए पैसे दे दिए। लेकिन शाम को महिला का फोन आया और उसने कहा कि उसकी सोने की चेन कार में गिर गई थी। चेन के बदले एक लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
ब्लैकमेल करने के दौरान होटल में रहती
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि ब्लैकमेल करने के दौरान वह होटल में कमरा लेकर रहती है। उसके जाल में फंसने वाले को उसके रहने के ठिकाने का पता नहीं चल सके। महिला दिल्ली में गरिमा हेल्पलाइन पर शिकायत देकर एक व्यक्ति से पैसे वसूल चुकी है। इस संबंध में महिला के पास सबूत भी मिले हैं। इसी वर्ष वैशाली नगर थाने में गरिमा हेल्पलाइन के जरिये शिकायत भी दर्ज करवा चुकी। अन्य थानों से महिला के संबंध में रिकॉर्ड मांगा गया है। यह भी पढ़ें