-भूपेंद्र सिंह, नया खेड़ा
रास्ता बंद करने में जल्दबाजी दिखाई। किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। अम्बाबाड़ी तिराहे पर आकर लौटना पड़ा। एक जगह तो गेट पर ताले लगे हैं। यदि ताला खुलवा दिया जाए तो लोगों को राहत मिल जाए।
-नरेश पारीक, विद्याधर नगर
-संदीप गुप्ता, एक्सईएन, जेडीए
कौन डाल रहा मलबा
अम्बाबाड़ी सब्जी मंडी से नदी की ओर जाने वाली सड़क पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। कई बार तो वाहन आमने-सामने हो जाते हैं। नदी के ऊपर महज 10 फीट की सड़क है। इस पर भी दोनों ओर मलबे के ढेर लगे हैं। इस सड़क का रखरखाव नगर निगम के पास है, लेकिन न तो मलबा हटाया जा रहा है और न ही मलबा डालने वालों को रोका जा रहा है।