bell-icon-header
जयपुर

आखिर चर्चा में क्यों आए 100 साल पुराने ये नीम के पेड़

जयपुर जिले के बस्सी चक से सारण तिराहे तक करीब एक किलोमीटर के हिस्से में जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर पंक्तिबद्ध नीम के पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन ये पेड़ पुराने होने से तेज हवा एवं अंधड़ में खतरा बढ़ गया है।

जयपुरJun 14, 2023 / 01:19 pm

Santosh Trivedi

जयपुर/बस्सी। जयपुर जिले के बस्सी चक से सारण तिराहे तक करीब एक किलोमीटर के हिस्से में जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर पंक्तिबद्ध नीम के पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन ये पेड़ पुराने होने से तेज हवा एवं अंधड़ में खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों आए अंधड़ में करीब एक दर्जन नीम के पेड़ गिर गए थे। अंधड़ रात में आया था इसलिए जन हानी नहीं हुई।

सौ साल से पुराने हो गए ये पेड़
बस्सी रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने दुकान चलाने वाले लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि उनके दादा श्रवण लाल बस्सी में ही सार्वजनिक निर्माण विभाग में सरकारी नौकरी करते थे। उनके वक्त पर बस्सी चक से सारण तिराहे तक सड़क के दोनों ओर बीस-बीस फीट के फांसले पर ये पेड़ सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लगवाए थे। उस वक्त वे इन पौधाें में मटकियों में पानी भर-भरकर पानी देते थे।

यह भी पढ़ें

यहां पहली बार घोड़ी पर बैठकर धूमधाम से निकली लाडो की बिंदोरी, देखने उमड़ा पूरा गांव

कटाई -छंगाई नहीं होने से भारी हो गए पेड़
बस्सी चक से लेकर सारण तिराहे तक लगे इन नीम के पेड़ों की कटाई छंगाई नहीं होने से ये पेड भारी हो गए हैं। वहीं अधिकांश पेड़ अंदर से खोखले भी हो गए हैं। ऐसे में अंधड़ में गिर जाते हैं। इधर जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से बस्सी शहर होते हुए गंगापुर, लालसोट व सवाईमाधोपुर, करौली आदि जाने वाले इस जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर दिनभर भारी ट्राफिक चलता है। ऐसे में यदि दिन के समय कोई पेड़ गिर गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जेडीए से लेनी पड़ती है अनुमति
बस्सी चक से जाने वाले यह मार्ग मण्डी तक जेडीए के अधीन आता है। ऐसे में ये पेड़ भी जेडीए के अधीन ही आते हैं। इनकी कटाई व छंगाई नगरपालिका व सार्वजनिक निर्माण भी नहीं करा सकता है। जेडीए से अनुमति लेनी पड़ती है। जेडीए से अनुमति लेने में बड़ी प्रक्रिया है। यही कारण है कि लोगों का कहना है कि इन पेड़ों की कटाई व छंगाई नहीं हो पाई है।

बिजली की लाइन में भी आती है दिक्कत
विद्युत निगम के सहायक अभियंता सीएल सैनी ने बताया कि सड़क के बगल में होकर आ रही बिजली लाइन के तारों में नीम के पेड़ों की टहनियां से बार -बार फॉल्ट व टि्रपिंग की समस्या आती है। यदि पेड़ों की छंगाई हो जाए तो फाॅल्ट की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / आखिर चर्चा में क्यों आए 100 साल पुराने ये नीम के पेड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.