ASI सुरेंद्र सिंह के निधन की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उनके निधन पर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
बताते चलें कि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायल होने वाले पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, DSP अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र सिंह और 2 आम लोग हैं। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें
CM भजनलाल के काफिले की गाड़ी के साथ हादसा, ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत
जानें कौन हैं ASI सुरेन्द्र सिंह?
दरअसल, मुख्यमंत्री के काफिले में हादसे की भेंट चढ़कर जिंदगी गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह चौधरी मूल तौर पर अलवर के रहने वाले हैं। वहीं, जयपुर के वैशाली नगर में इनका आवास है। सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन रहे हैं। सुरेन्द्र सिंह की पत्नी वैशाली नगर की एक निजी स्कलू में टीचर के पद पर कार्यरत है। उनका एक बेटा और एक बेटी हैं। जानकारी मुताबिक इनके बेटे ने हाल ही में MBBS की डिग्री हासिल की है।इस तरह हुआ हादसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का जहां एक्सीडेंट हुआ वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एक टैक्सी वाला रॉन्ग साइड से आया, वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में जा घुसा। इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर लगी और दो गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। गौरतलब है कि इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा ने भी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।