यह भी पढ़ें–
त्योहारी सीजन में भी वंदेभारत पस्त…. कंफर्म सीट मिलने पर भी लोग करते किनारा… जानिए क्या रही वजह जयपुर शहर में झोटवाड़ा का सीता विहार पंप हाउस सुर्खियों में है। पंप हाउस से जुड़ी अयोध्याधाम, लक्ष्मी नगर, नारायण नगर, दीप विहार, नारायण नगर विस्तार और सालासर कॉलोनी में दो दिन सप्लाई नहीं होने से लोगों के कंठ सूख गए। लोगों ने किसी तरह टैंकर खरीद कर काम चलाया लेकिन जलदाय इंजीनियरों ने पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया। कई कॉलोनियों की परेशान महिलाएं सीता विहार पंप हाउस पहुंचीं और टंकी पर चढ़ने की कोशिश की। सूचना पर जलदाय इंजीनियर, स्थानीय लोग पंप हाउस पहुंचे और टंकी की सीढ़ियों पर बैठी महिलाओं को नीचे उतरने के लिए कहा। महिलाओं ने टंकी नीचे उतरने से इनकार कर दिया। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरी।
यह भी पढ़ें–
पानी का बिल बकाया हो तो तुरंत भर दें वर्ना कट जाएगा पानी का कनेक्शन… जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा… शटडाउन बना संकट का कारण उधर पुलिस, विद्याधर नगर अभियंता सुरेश शर्मा जलदायकर्मियों के साथ पंप हाउस पहुंचे और समझाइश कर महिलाओं को टंकी से नीचे उतारा। उत्तर सर्कल के अधीक्षण अभियंता रामावतार सैनी ने बताया कि सीता विहार पंप हाउस से पर्याप्त सप्लाई कॉलोनियों में की जा रही है। दो दिन से लगातार बिजली कटौती होने के कारण टंकी नहीं भर सकी और यह परेशानी आई है। बिजली कटौती को लेकर बिजली इंजीनियरों से बात की जाएगी।