bell-icon-header
जयपुर

Weather Update : राजस्थान के मौसम में बदलाव, अब रात में होने वाला है ऐसा, इन 9 जिलों के लिए है बड़ा अपडेट

राजस्थान में मौसम फिर बदल रहा है। राज्य में आगामी पांच दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। इसी के साथ दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेेगी।

जयपुरJan 29, 2024 / 09:54 am

Kirti Verma

1/5

राजस्थान में मौसम फिर बदल रहा है। राज्य में आगामी पांच दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। इसी के साथ दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेेगी।

2/5

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिन में प्रदेश के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

3/5

पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सोमवार को घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा पाली, जालोर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर व बीकानेर आदि जिलों में मौसम साफ रहेगा।

4/5

मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम के कारण बादल छा रहे हैं। जेट स्ट्रीम एक प्रकार की हवा है, जो आमतौर पर 20,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर ऊपरी क्षोभमंडल पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलती हैं। जब विभिन्न तापमान वाले वायु दबाव वाले क्षेत्र संपर्क में आते हैं, तब जेट धाराएं उत्पन्न होती हैं। इससे बादलों की आवाजाही बढ़ जाती हैं।

5/5

फरवरी के पहले सप्ताह में बूदांबांदी की गतिविधियां होंगी।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Weather Update : राजस्थान के मौसम में बदलाव, अब रात में होने वाला है ऐसा, इन 9 जिलों के लिए है बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.