scriptWeather Update : मानसून की बदली चाल, जानें 3-4-5-6 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Monsoon Movement Changed Meteorological Department Alert know What Rajasthan Weather on 3-4-5-6 September | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मानसून की बदली चाल, जानें 3-4-5-6 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मानसून की चाल बदल गई है। एक बार फिर राजस्थान में मानसून स​क्रिय हो गया है। जानें 3-4-5-6 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम?

जयपुरSep 02, 2024 / 07:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Monsoon Movement Changed Meteorological Department Alert know What Rajasthan Weather on 3-4-5-6 September

File Photo

Weather Update : मानसून ने एक बार फिर राजस्थान में डेरा डाल दिया है। बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। 3-4-5-6 सितम्बर को मौसम कैसा रहेगा इस पर मौसम विभाग का Prediction है कि 3 सितम्बर को राजस्थान के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है। 4 सितम्बर को जैसलमेर को छोड़कर राजस्थान के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है। वहीं 5 सितम्बर को बाडमेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर राजस्थान के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है। 6 सितम्बर को भी मौसम में अधिक बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया राजस्थान में आने वाले चार-पांच दिन मानसून एक्टिव रह सकता है। इस दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

1 जून से 1 सितंबर तक 561.4 M.M. बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि राजस्थान में 1 जून से 1 सितंबर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश 376 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561.4 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50 फीसद तक अनुदान

पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में हुई

बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मेघगर्जना के साथ बारिश दर्ज की गई है। अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश व जयपुर में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 120.4 M.M. व पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 72 M.M. बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में सबसे अधिक तापमान संगरिया में रहा

बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 72.4 डिग्री संगरिया, हनुमानगढ़ सबसे कम तापमान 28.5 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें –

Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी का तोहफा, पीएम मातृ वंदना योजना में 1 सितम्बर से बढ़ी राशि

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मानसून की बदली चाल, जानें 3-4-5-6 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो