bell-icon-header
जयपुर

Weather Update : सिर्फ 90 मिनट में इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश, चलेगी 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के 19 जिलों में 90 मिनट में मध्यम से तेज बारिश होगी। 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलेगी। साथ ही आकाशीय बिजली व वज्रपात गिरने की संभावना है।

जयपुरJul 20, 2024 / 06:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : सिर्फ 90 मिनट में इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश, चलेगी 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट आया है कि आने वाले 90 मिनट में राजस्थान के 19 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी। 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलेगी। साथ ही आकाशीय बिजली व वज्रपात गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। जिसमें चित्तौडगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा और जैसलमेर के लिए Orange Alert जारी किया है। इस Orange Alert के तहत इन चार जिलों में मध्यम से तेज बारिश के संग आकाशीय बिजली व वज्रपात गिरने की संभावना है। साथ ही 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलेगी। वहीं मौसम विभाग ने 15 जिलों के Yellow Alert जारी किया है। राजस्थान के इन 15 जिलों में बारां, कोटा, बूंदी, चूरू, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, टोंक,सवाई माधोपुर, राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवाएं चलेंगी। इन हवाओं की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है। मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

गंगानगर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश जारी है। गंगानगर में शुक्रवार दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 41 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें –

RTE Admission 2024 : निजी स्कूलों के नए फार्मूले के आगे अभिभावक बेबस, 15 हजार RTE बच्चों के प्रवेश अटके, जानें कैसे

अब तक 148.9 एमएम बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में मानसून पूरा असर दिखा रहा है। अब तक 148.9 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 143.8 एमएम से 4 फीसदी ज्यादा है। जिलेवार स्थिति में 33 में से 14 ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से बारिश कम हुई है।
यह भी पढ़ें –

बांसवाड़ा SP कार्यालय के कार्मिक को किया ब्लैकमेल, 50 हजार रुपए नहीं दिए तो मंगेतर की फोटो कर दूंगा वायरल

Hindi News / Jaipur / Weather Update : सिर्फ 90 मिनट में इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश, चलेगी 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.