scriptWeather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में इन 23 जिलों में होगी मध्यम से तेज बारिश | Weather Update Meteorological Department Double Alert in just 2 Hours Rajasthan these 23 Districts Moderate to Heavy Rains Lightning thunderstorm IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में इन 23 जिलों में होगी मध्यम से तेज बारिश

Weather Update : राजस्थान में फिर मानसून स​क्रिय हो गया है। मौसम विभाग का डबल अलर्ट है कि 23 जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ मध्यम से तेज बारिश होगी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।

जयपुरJul 21, 2024 / 06:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Double Alert in just 2 Hours Rajasthan these 23 Districts Moderate to Heavy Rains Lightning thunderstorm IMD

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में इन 23 जिलों में होगी मध्यम से तेज बारिश

Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने रविवार शाम 5.45 बजे राजस्थान के 23 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। इन जिलों में जयपुर (पूर्व), चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर दौसा जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। यह ही नहीं इसके साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली के भी गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं 30-40 KMPH की गति से चलेंगी।

मौसम विभाग का 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

वहीं मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। राजस्थान के इन जिलों में जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, अजमेर, भरतपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 20-30 KMPH की गति से चलने की संभावना है। इसके साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर आया नया अपडेट, ऊर्जा मंत्री ने कहीं बड़ी बात

बूंदी जिले का बरधा बांध छलका

जीहां, काफी तरसाने के बाद अब प्रदेश में मेघ मेहरबान होने लगे हैं। शनिवार को हाड़ौती के साथ ही भीलवाड़ा, बीकानेर में झमाझम बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। बूंदी जिले का बरधा बांध छलक उठा। कोटा के सुनेल में 60 मिमी, भीलवाड़ा में 32 मिमी बरसात हुई।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बढ़ रहा आगे

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब आगे बढ़ रहा है। सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में रविवार व सोमवार को मेघ मेहरबान रहेंगे। इस दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में इन 23 जिलों में होगी मध्यम से तेज बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो