bell-icon-header
जयपुर

Weather Update : IMD का डबल अलर्ट, पलटा मौसम, 1 घंटे में 9 जिलों में होगी बारिश, 30-50 KMPH गति से चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम अचानक पलट गया है। IMD ने राजस्थान में डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान में 1 घंटे में 9 जिलों में बारिश होगी और 30-50 KMPH गति से अंधड़ चलेगी।

जयपुरJun 22, 2024 / 06:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : मौसम अचानक पलट गया है। IMD ने राजस्थान में डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान में 1 घंटे में 9 जिलों में बारिश होगी और कहीं 30-50 KMPH गति से अंधड़ तो कहीं 20-30 KMPH से हवाएं चलेंगी। मौसम केद्र जयपुर ने जैसलमेर, बाड़मेर जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, ओलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने व अंधड़ चलने की भी आशंका व्यक्त की गई है। इस दौरान हवा की गति 30-50 KMPH रहने की पूरी संभावना है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। नागौर, बीकानेर, करौली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, चूरू जिला और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात, धूल भरी हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है।

झालावाड़ के खानपुर में सबसे अधिक हुई बारिश

राजस्थान में प्री-मानसून से तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। प्रदेश में अगले 3-4 दिन और बारिश जारी रहने की संभावना है। 24-25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के खानपुर में दर्ज की गई है। खानपुर में सबसे ज्यादा 117 मिमी यानी साढ़े चार इंच बरसात हुई। यहां पानी दरिया की तरह बह निकला। रूपली नदी उफान पर आ गई।
यह भी पढ़ें –

Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, बड़ी सादड़ी-नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

कोटा संभाग में 25-26 जून को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में 22-23 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25-26 जून को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें –

UGC Action : यूजीसी का बड़ा कदम, राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे

Hindi News / Jaipur / Weather Update : IMD का डबल अलर्ट, पलटा मौसम, 1 घंटे में 9 जिलों में होगी बारिश, 30-50 KMPH गति से चलेगी अंधड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.