bell-icon-header
जयपुर

Heat Wave Alert: आसमान से बरस रही आग, लगातार बढ रहा तापमान

Heat Wave Alert: जयपुर. जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल हैं। गर्म हवाओं के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुरApr 09, 2022 / 11:08 am

Anil Chauchan

Weather News

Heat Wave Alert: जयपुर. जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल हैं। गर्म हवाओं के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में पारा आए दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते दिन अलवर सबसे गर्म जिले में से एक रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आलम यह है कि पारा अब 20 से ज्यादा जिलों में 41 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है।
यह है तापमान में बढ़ोतरी की वजह
मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही हवा का असर राजस्थान पर सीधा हो रहा है। इस कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिम दिशा से आ रही हवा को अरब सागर से किसी तरह की नमी नहीं मिल रही। इस कारण शुष्क हवा होने से तापमान में इजाफा हो रहा है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन सबसे अधिक पारा अलवर का 45.8 डिग्री, गंगानगर का 45.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी-बांसवाडा का 45.2 डिग्री, चूरू का 45 डिग्री, बीकानेर-टोंक का 44.7 डिग्री, बाडमेर-पिलानी का 44.6, जालौर-डूंगरपुर का 44.4 डिग्री, जयपुर 42.5, जैसलमेर का 43.9, सिरोही का 43.5, अजमेर का 42, भीलवाडा का 42.3,करौली का 44,डबोक का 41, जोधपुर का 43.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Heat Wave Alert: आसमान से बरस रही आग, लगातार बढ रहा तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.