scriptWeather News : राजस्थान में इन जिलों में सर्दी से कांपे लोग, इस शहर का तापमान सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस | Weather News: People shivering with cold in these districts of Rajasthan, the temperature of this city is only 5 degrees Celsius | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में इन जिलों में सर्दी से कांपे लोग, इस शहर का तापमान सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस

प्रदेश में सर्दी का असर तेज हो गया है। लगभग सभी जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है।

जयपुरNov 22, 2024 / 11:47 am

Manish Chaturvedi

Weather Update
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर तेज हो गया है। लगभग सभी जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे सर्दी का असर काफी बढ गया है। प्रदेश के सभी जिलों और शहरों के तापमान में गिरावट आई है। लेकिन 10 शहर ऐसे हैं। जहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। इनमें माउंट आबू, फतेहपुर, सीकर, सिरोही, चूरू, डबोक, जालोर, संगरिया, भीलवाड़ा और करौली शामिल है। इन 10 शहरों के अलावा 6 शहर ऐसे हैं जहां का तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सिसय के बीच है। यानी सर्द हवाओं और ठंड का असर प्रदेश के अधिकतर शहरों में पहुंच गया है।
माउंट आबू के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। कल यहां का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सिसय पहुंच गया जो इस बार का सबसे कम तापमान है। सीकर और फतेहपुर भी कम ठंडे नहीं है। फतेहपुर का तापमान भी 6.7 डिग्री सेल्सियस और सीकर का तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी चार पांच दिन में सर्द हवाएं और तेज चलने वाली है। जिससे सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ने वाला है।
राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है। शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी दिनों जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इसके अलावा इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में इन जिलों में सर्दी से कांपे लोग, इस शहर का तापमान सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस

ट्रेंडिंग वीडियो