जयपुर

Weather News: 14 विक्षोभ ने कराई 200 फीसदी अधिक बारिश, 10 मई तक जारी रहेगी बारिश

Weather Update : राजस्थान में मई में हो रही बारिश इस बार मेघ मल्हार गा रही है। पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है।

जयपुरMay 04, 2023 / 10:42 am

Anand Mani Tripathi

weather update : राजस्थान में मई में हो रही बारिश इस बार मेघ मल्हार गा रही है। पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है। जयपुर, उदयपुर, कोटा, शेखावाटी सहित कई शहरों में 12 साल बाद मई में रात इतनी सर्द हो रही है। न्यूनतम तापमान एसी के तापमान से भी नीचे चला गया है। पश्चिमी राजस्थान के संगरिया में 17.5 डिग्री तो पूर्वी राजस्थान के अलवर और पिलानी 17.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बारिश, ओलों और आंधी के कारण मार्च, अप्रेल और मई में तापमान एक बार राजधानी में 40 डिग्री पार किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश की गतिविधि जारी रही। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बिजली की गतिविधि देखने को मिली।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल में चक्रवात सक्रिय है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण अगले तीन से पांच दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का मौसम बना रहने का अनुमान है।


यह भी पढ़ें

5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश


पश्चिमी विक्षोभ बना बड़ा कारण
इस मौसम का सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। पश्चिमी हवाओं और चक्रवात का उत्पन्न न होना भी इसका कारण है। मार्च और अप्रैल में छह—छह विक्षोभ आए। एक पश्चिमी विक्षोभ तीन से पांच दिन तक वातावरण को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर चार दिन मान लें तो 48 दिन मौसम सीधे पश्चिमी विक्षाभ के प्रभाव में रहा। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में ओला, बारिश और आंधी देखने को मिली।

…इसलिए आ रहे पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि पश्चिमी जेट स्ट्रीम जहां से गुजरती हैं वहीं विक्षोभ ज्यादा सक्रिय होते हैं। गर्मी में जेट स्ट्रीम जम्मू-कश्मीर और सर्दियों में राजस्थान-पंजाब और हरियाणा के ऊपर मंडराता है। यही वजह है कि जनवरी फरवरी में यहां बारिश देखने को मिलती है। अभी राजस्थान में ही यह स्ट्रीम बना हुआ है। यही वजह है कि यहां पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा आ रहे और इसके कारण हो रही बारिश से तापमान सामान्य से भी कम है।

मई के तीसरे सप्ताह में बढ़ेगा तापमान
अरब सागर में बनने वाले हाईप्रेशर के कारण पाकिस्तान में एंटी साइक्लोन गतिविधि होगी। इसके कारण यहां की हवाओं में बिखराव होता और इससे गर्मी बढ़ेगी। यह हवाएं मई के तीसरे सप्ताह में राजस्थान की तरफ आएंगे और इसके कारण तीसरे सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि यह गर्मी भी बहुत तेज गर्मी नहीं होने जा रही है। अधिकतर इलाकों में पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा।

 

Hindi News / Jaipur / Weather News: 14 विक्षोभ ने कराई 200 फीसदी अधिक बारिश, 10 मई तक जारी रहेगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.