scriptGood News: Mahi और Bisalpur डेम में पानी की आवक तेज, गांवों को किया Alert, छलकने से सिर्फ इतने सेंटीमीटर दूर हैं दोनों बांध | Water inflow in Mahi and Bisalpur dams increases, villages are alerted, both dams are just a few centimeters away from overflowing | Patrika News
जयपुर

Good News: Mahi और Bisalpur डेम में पानी की आवक तेज, गांवों को किया Alert, छलकने से सिर्फ इतने सेंटीमीटर दूर हैं दोनों बांध

Mahi or Bisalpur Dam Update Today: बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बजाज सागर बांध और जयपुर के नजदीक टोंक में स्थित बीसलपुर बांध कभी भी खुश खबर दे सकते हैं। दोनों बांध में चंद सेंटीमीटर ही पानी बचा है कुल भराव क्षमता तक पहुंचने में। माही बजाज सागर डेम के बारे में तो प्रशासन ने […]

जयपुरSep 03, 2024 / 08:21 am

JAYANT SHARMA

Mahi or Bisalpur Dam Update Today: बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बजाज सागर बांध और जयपुर के नजदीक टोंक में स्थित बीसलपुर बांध कभी भी खुश खबर दे सकते हैं। दोनों बांध में चंद सेंटीमीटर ही पानी बचा है कुल भराव क्षमता तक पहुंचने में। माही बजाज सागर डेम के बारे में तो प्रशासन ने नजदीक रहने वाले लोगों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है। उधर बीसलपुर डेम में भी प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस गति से पानी आ रहा है उस हिसाब से जल्द ही दोनों डेम में सायरन बज सकते हैं।
माही बजाज सागर सिर्फ पचास सेंटीमीटर खाली

माही डेम कभी भी छलक सकता है। कल रात नौ बजे तक बांध का गेज 280 मीटर तक पहुंच चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश का दौर जारी है और पानी की आवक तेजी से हो रही है। ऐसे में बांध कभी भी भरकर छल सकता है। कल रात ही प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है कि बांध के बहाव क्षेत्र और उसके नजदीक किसी भी तरह की गतिविधी ना करें, अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 आरएल मीटर है। पानी की आवक काफी तेज बनी हुई है।
बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी

उधर बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक लगातार जारी है। त्रिवेणी का गेज कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन पानी लगातार आ रहा है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। आज सवेरे तक बांध में 314.63 आरएल मीटर तक पानी की आवक हो चुकी है। बांध बनने के बाद यह पहली बार होगा जब बीसलपुर बांध अगस्त में नहीं छलक सका। इस बार बांध के सिंतबर महीने में छलकने की पूरी उम्मीद है। बांध के आसपास और बहाव क्षेत्र के नजदीक रहने वाले लोगों से प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है।

Hindi News/ Jaipur / Good News: Mahi और Bisalpur डेम में पानी की आवक तेज, गांवों को किया Alert, छलकने से सिर्फ इतने सेंटीमीटर दूर हैं दोनों बांध

ट्रेंडिंग वीडियो