scriptयूडीएच मंत्री के बंगले में भरा पानी, मड पंप पड़ गए कम | Patrika News
जयपुर

यूडीएच मंत्री के बंगले में भरा पानी, मड पंप पड़ गए कम

बुधवार शाम को तेज बारिश ने व्यवथाओं की पोल खोलकर रख दी। जलभराव होने ने लोगों को आने जाने में दिक्कत हुई। यही कारण रहा कि लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

जयपुरJul 04, 2024 / 07:47 am

Ashwani Kumar

जयपुर। बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। नगरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सरकारी आवास में ही पानी भर गया। घरों से लेकर दुकानों में पानी भरने से लोगों ने निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्षों में फोन लगाया। कच्ची बस्तियों में भी जलभारव हो गया। यहां मिट्टी के कट्टे तो समय पर मिल गए, लेकिन मड पंप का लोगों को इंतजार करना पड़ा। 2000 से अधिक मिट्टी के कट्टे शिकायतों पर भेजे गए। कहीं मिट्टी का कटाव रोका तो कहीं पानी को घर में जाने से रोकने के लिए लोगों ने मिट्टी के कट्टे मंगवाए।
सबसे ज्यादा शिकायतें बनी पार्क फ्लड कंट्रोल सेंटर पर आईं। यहां से चार मड पंप मंत्री आवास, सुशीलपुरा कच्ची बस्ती, हसनपुरा और सवाई जय सिंह हाईवे पर भेजे गए। इसी तरह मालवीय नगर सेंटर पर मड पंप की छह शिकायतें आईं, लेकिन तीन ही पंप यहां पर थे। राजधानी के बाहरी इलाकों में करीब 50 शिकायतें आईं।
महापौर ने दो घंटे किया निरीक्षण…मंगवाए मड पंप

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर हसनपुरा स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी पहुंची। यहां पर स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर बुलाया था। कई घरों में यहां पानी भरने की शिकायत पर महापौर ने मौके पर मड पंप मंगवाया। इसके बाद घरों से पानी निकलना शुरू किया। इसके अलावा महापौर ने बनी पार्क स्थित फ्लड कंट्रोल का भी दौरा किया यहां पर व्यवस्थाएं ठीक मिला मिट्टी के कट्टी भी पर्याप्त संख्या में मिले इसके बाद महापौर ने पर कोटा में जाकर जल भराव की स्थिति देखी। महापौर ने बताया कि जॉन उपयुक्त से लेकर एक्सईएन और सीएसआई को क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News/ Jaipur / यूडीएच मंत्री के बंगले में भरा पानी, मड पंप पड़ गए कम

ट्रेंडिंग वीडियो