निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के करीब 36 हजार में से 9 हजार क्षेत्रों को संवेदनशील माना है, जहां सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई और ऑब्जर्वर भी निगरानी रखेंगे। इनके अलावा प्रदेश के लगभग आधे मतदान केन्द्रों पर मतदान व्यवस्था पर वेबकॉस्टिंग के माध्यम से भी नि्गरानी की जाएगी।निर्वाचन आयोग का प्रयास रहेगा कि रेकॉर्ड मतदान हो, होम वोटिंग, मतदानकर्मियों व आवश्यक सेवा वाले कर्मचारियों का मतदान पहले ही हो चुका है। इस मतदान का आंकडा 3 लाख 89 हजार 435 है। इसके अलावा रक्षा आदि सेवाओ में तैनात सर्विस वोटर्स के लिए 142221 मतपत्र जारी किए जा चुके हैं।
प्रात: सात से शाम छह बजे तक मतदान
5 करोड़ 26लाख 90हजार 146 मतदाता,इनमें 22,61,008 नव मतदाताओं सहित 1,70,99,334 की आयु 18 से 30 के बीच
2लाख 74हजार 846 मतदानकर्मी, निगरानी के लिए 6247 सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा के लिए 1,02,290 पुलिस, होमगार्ड जवान व आरएसी-सीएपीएफ की 700 कंपनिंयां
कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केन्द्र, 10,501 शहरी और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में
65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों का होगा उपयोग
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात
मतदान के लिए कुल 41,224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण
प्रात: सात से शाम छह बजे तक मतदान
5 करोड़ 26लाख 90हजार 146 मतदाता,इनमें 22,61,008 नव मतदाताओं सहित 1,70,99,334 की आयु 18 से 30 के बीच
2लाख 74हजार 846 मतदानकर्मी, निगरानी के लिए 6247 सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा के लिए 1,02,290 पुलिस, होमगार्ड जवान व आरएसी-सीएपीएफ की 700 कंपनिंयां
कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केन्द्र, 10,501 शहरी और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में
65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों का होगा उपयोग
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात
मतदान के लिए कुल 41,224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण