bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान में अब केन्द्र सरकार की योजनाओं का मिलेगा फायदा, घर के पास देंगे योजनाओं की जानकारी, जानें जयपुर में कहां लगेंगे विशेष शिविर

Viksit Bharat Sankalp Yatra: केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आगाज सोमवार को होगा। ग्रेटर नगर निगम की ओर से सांगानेर स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

जयपुरDec 17, 2023 / 11:37 am

Girraj Sharma

राजस्थान में अब केन्द्र सरकार की योजनाओं का मिलेगा फायदा, घर के पास देंगे योजनाओं की जानकारी, जानें जयपुर में कहां लगेंगे विशेष शिविर

जयपुर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आगाज सोमवार को होगा। ग्रेटर नगर निगम की ओर से सांगानेर स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम के हर जोन क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित होंगे। इसे लेकर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत ग्रेटर निगम के सातों जोनों में कैम्प लगाए जाएंगे। एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन होगा। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। पहले दिन सांगानेर स्टेडियम व सामुदायिक केन्द्र हल्दीघाटी गेट पर शिविर लगाया जाएगा। वहीं 19 दिसम्बर को सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन, पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 89 में शिविर लगेगा। ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर व आयुक्त बाबूलाल गोयल ने अफसरों की बैठक लेकर अभियान की तैयारी के निर्देश दिए है।

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिये शुरू की गई है। अभियान में अंतिम पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

दोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग

 

कैम्पों में ये होगा काम
इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योेजना, आधार अपडेशन संबंधी योजनाओं का काम होगा। मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जाएगा और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। शिविर स्थल पर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। इस के साथ केन्द्र सरकार की ओर से भिजवाई गई वैन कैम्प स्थल पर पहुंचकर आईईसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब केन्द्र सरकार की योजनाओं का मिलेगा फायदा, घर के पास देंगे योजनाओं की जानकारी, जानें जयपुर में कहां लगेंगे विशेष शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.