पेंशन विभाग अब मात्र 5-6 घंटे में पीपीओ नंबर और पेंशन जारी कर रहा है। नई व्यवस्था के तहत इस साल करीब 25 हजार पीपीओ नंबर और पेंशन ऑनलाइन जारी की जा चुकी है। पहले, पेंशन और पीपीओ नंबर प्राप्त करने के लिए सेवानिवृत्ति से छह महीने पहले से प्रयास शुरू करना पड़ता था। दस्तावेज अधूरे रहने पर यह प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रहती थी। विभाग के अनुसार हर साल करीब 30 हजार सेवानिवृत्त कार्मिकों के पीपीओ नंबर व पेंशन जारी होती है।
यह भी पढ़ें
44 घंटे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन, प्लान बी शुरू; जल्द मिल सकती है सफलता
जीवन प्रमाण पत्र भी घर बैठे
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया भी अब सरल हो गई है। एसएसओ आइडी से ऑनलाइन आवेदन कर, राजपत्रित और अराजपत्रित कार्मिक आसानी से जीवन प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। बीते दस महीनों में 50 हजार से अधिक जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं। पहले पीपीओ नंबर और पेंशन जारी कराना बहुत कठिन था। अब, दस्तावेज पूरे होने पर कुछ घंटों में मेरा पीपीओ और पेंशन जारी हो गई। जीवन प्रमाण पत्र भी घर बैठे ही बन गया।
-प्रेमसिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य
-प्रेमसिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य