scriptराजस्थान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस तकनीक से पेंशन पाना हो गया बेहद आसान | very easy for retired employees of Rajasthan to get pension | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस तकनीक से पेंशन पाना हो गया बेहद आसान

राजस्थान में सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए पेंशन और पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) प्राप्त करना अब बेहद आसान हो गया है। तकनीक के सहारे पेंशनर्स को पेंशन कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही।

जयपुरDec 11, 2024 / 12:11 pm

Anil Prajapat

Pension
जयपुर। राजस्थान में सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए पेंशन और पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) प्राप्त करना अब बेहद आसान हो गया है। तकनीक के सहारे पेंशनर्स को पेंशन कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही। पेंशन विभाग ने पेपरलेस ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है, जिसके जरिये पेंशनर्स एसएसओ आइडी से घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।
पेंशन विभाग अब मात्र 5-6 घंटे में पीपीओ नंबर और पेंशन जारी कर रहा है। नई व्यवस्था के तहत इस साल करीब 25 हजार पीपीओ नंबर और पेंशन ऑनलाइन जारी की जा चुकी है। पहले, पेंशन और पीपीओ नंबर प्राप्त करने के लिए सेवानिवृत्ति से छह महीने पहले से प्रयास शुरू करना पड़ता था। दस्तावेज अधूरे रहने पर यह प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रहती थी। विभाग के अनुसार हर साल करीब 30 हजार सेवानिवृत्त कार्मिकों के पीपीओ नंबर व पेंशन जारी होती है।
यह भी पढ़ें

44 घंटे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन, प्लान बी शुरू; जल्द मिल सकती है सफलता

जीवन प्रमाण पत्र भी घर बैठे

पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया भी अब सरल हो गई है। एसएसओ आइडी से ऑनलाइन आवेदन कर, राजपत्रित और अराजपत्रित कार्मिक आसानी से जीवन प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। बीते दस महीनों में 50 हजार से अधिक जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं।
पहले पीपीओ नंबर और पेंशन जारी कराना बहुत कठिन था। अब, दस्तावेज पूरे होने पर कुछ घंटों में मेरा पीपीओ और पेंशन जारी हो गई। जीवन प्रमाण पत्र भी घर बैठे ही बन गया।
-प्रेमसिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस तकनीक से पेंशन पाना हो गया बेहद आसान

ट्रेंडिंग वीडियो