जयपुर

Vande Bharat Express Train : जयपुर पहुंची एक और वंदेभारत ट्रेन, जल्द दौड़ती नजर आएगी

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। चेन्नई स्थित कारखाने से वंदेभारत ट्रेन की एक और रैक जयपुर पहुंच गई है।

जयपुरNov 30, 2023 / 08:15 am

Nupur Sharma

Vande Bharat Express Train : रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। चेन्नई स्थित कारखाने से वंदेभारत ट्रेन की एक और रैक जयपुर पहुंच गई है। आचार संहिता हटने के बाद वह जल्द दौड़ती नजर आएगी। इस रैक को फिलहाल ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आठ कोच की इस वंदेभारत ट्रेन को जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर रूट पर चलाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें

नसरुल्लाह की दीवानी अंजू पहुंची हिन्दुस्तान, पति ने रखने से किया इंकार, अब किसके साथ …

हालांकि अभी तक रूट तय नहीं किया गया। संभवत: सोमवार तक इस पर मुहर लग जाएगी। संचालन शुरू होने के बाद यह प्रदेश की चौथी वंदेभारत ट्रेन होगी। उधर, मेमू ट्रेन संचालन को लेकर भी अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है। उसे भी जयपुर से हिसार के बीच दौड़ रही पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर चलाने पर मंथन चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसे वंदेभारत के बाद ही चलाया जाएगा। हालांकि इसकी रैक 8 नवंबर को ही जयपुर पहुंच चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Vande Bharat Express Train : जयपुर पहुंची एक और वंदेभारत ट्रेन, जल्द दौड़ती नजर आएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.