जयपुर

जयपुर के चाकसू में बड़ा हादसा, सड़क किनारे टेंट में सो रहे चाचा-भतीजे काे कंटेनर ने कुचला; दोनों की मौत

Jaipur Chaksu Road Accident: सडक किनारे कंबल बेचने वाले चाचा-भतीजा सो रहे थे। इसी दौरान जयपुर से टोंक से की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया।

जयपुरDec 08, 2024 / 08:12 am

Anil Prajapat

चाकसू। टोंक रोड पर सड़क किनारे अस्थाई टेंट में सो रहे चाचा-भतीजा की कंटेनर की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टोंक रोड पर बालाजी होटल के पास सडक किनारे कंबल बेचने वाले चाचा-भतीजा सो रहे थे। इसी दौरान जयपुर से टोंक से की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को चाकसू के उपजिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दोनों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त चांद बाबू (14), अजहर (40) निवासी रामपुर यूपी के रूप में हुई है। दोनों हाइवे किनारे अस्थाई टेंट लगाकर कंबल बेचने का काम करते थे।

प्रशासन की अनदेखी

क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी से बड़ी संख्या में सड़क किनारे कंबल, चश्मे सहित अन्य सामान की दुकानें लगी हुई है। यह दुकानदार अधिक ग्राहकी व दिखावे के चक्कर में बिना रोक-टोक के सड़क सीमा तक अपना सामान फैला लेते हैं। वहीं खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहक भी वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें

पीएम के दौरे को लेकर रिहर्सल आज, 3200 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा


यह भी पढ़ें

राजस्थान पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में हलचल तेज, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर के चाकसू में बड़ा हादसा, सड़क किनारे टेंट में सो रहे चाचा-भतीजे काे कंटेनर ने कुचला; दोनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.