सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को चाकसू के उपजिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर
जयपुर रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दोनों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त चांद बाबू (14), अजहर (40) निवासी रामपुर यूपी के रूप में हुई है। दोनों हाइवे किनारे अस्थाई टेंट लगाकर कंबल बेचने का काम करते थे।
प्रशासन की अनदेखी
क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी से बड़ी संख्या में सड़क किनारे कंबल, चश्मे सहित अन्य सामान की दुकानें लगी हुई है। यह दुकानदार अधिक ग्राहकी व दिखावे के चक्कर में बिना रोक-टोक के सड़क सीमा तक अपना सामान फैला लेते हैं। वहीं खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहक भी वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।