लोकपाल की नियुक्ति नहीं करना बनी बड़ी वजह
दरअसल, विद्यार्थियों की समस्याओं के समय पर समाधान के लिए सभी विश्वविद्यालयों को लोकपाल की नियुक्ति करनी थी, लेकिन देश के 157 विश्वविविद्यालयों ने अभी तक नियमों की पालना नहीं की। इसके आधार पर यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ एक्शन लिया है। यह भी पढ़ें – सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राजस्थान के पर्यटन स्थल, दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी को दिए निर्देश यूजीसी का बड़ा एक्शन
यूजीसी के अनुसार, बाबा आम्टे दिव्यांग विवि जयपुर, जय नारायण व्यास विवि जोधपुर, महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान वैटनरी विवि बीकानेर, स्वामी केशवानंद कृषि विवि बीकानेर, कोटा विवि कोटा, विश्वकर्मा स्किल विवि जयपुर, अपेक्स विवि जयपुर, मौलाना आजाद विवि जोधपुर, पेसेफिक मेडिकल विवि उदयपुर, प्रताप विवि उदयपुर, श्री कालाजी वैदिक विवि चित्तौड़गढ़, जोधपुर नेशनल विवि जोधपुर, जय मिनेश आदिवासी विवि कोटा को डिफाल्टर घोषित किया है।