जयपुर

टायर फटने से अनियंत्रित कार पलटी, हादसे में बालिका सहित 2 जनों की मौत

नेशनल हाईवे-52 स्थित एक होटल के पास मंगलवार को कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार बालिका समेत 2 जनों की मौत हो गई जबकि 6 जने घायल हो गए।

जयपुरOct 17, 2023 / 08:24 pm

Kamlesh Sharma

नेशनल हाईवे-52 स्थित एक होटल के पास मंगलवार को कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार बालिका समेत 2 जनों की मौत हो गई जबकि 6 जने घायल हो गए।

चाकसू (जयपुर)। नेशनल हाईवे-52 स्थित एक होटल के पास मंगलवार को कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार बालिका समेत 2 जनों की मौत हो गई जबकि 6 जने घायल हो गए। सूचना पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायलों को एम्बुलेंस से जयपुर भिजवाया।


पुलिस ने बताया कि हथूना निवासी प्रकाश मीणा (45) पुत्र लालाराम मीणा परिवार के साथ कार में सवार होकर टोंक के हथुना से जयपुर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। कार में करीब 9 जने सवार थे। चाकसू के पास पहुंचने पर कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: बस पलटने से तीन की मौत, 23 घायल, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसे में प्रकाश मीणा की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बालिका प्रियंका (5) पुत्री शंकर मीणा की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को साइड में करवाया। पुलिस ने मृतक का शव चाकसू मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / टायर फटने से अनियंत्रित कार पलटी, हादसे में बालिका सहित 2 जनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.