scriptरेल यात्रियों के राहत की खबर, बिलासपुर से भगत की कोठी और बीकानेर के बीच दौड़ेगी ट्रेन | Train run between Bilaspur to Bhagat Kothi and Bikaner | Patrika News
जयपुर

रेल यात्रियों के राहत की खबर, बिलासपुर से भगत की कोठी और बीकानेर के बीच दौड़ेगी ट्रेन

रेल यात्रियों के राहत की खबर है। रेलवे ने बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन, बिलासपुर-बीकानेर व यशवंतपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का निर्णय किया है।

जयपुरJan 01, 2021 / 06:10 pm

Kamlesh Sharma

Train run between Bilaspur to Bhagat Kothi and Bikaner

रेल यात्रियों के राहत की खबर है। रेलवे ने बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन, बिलासपुर-बीकानेर व यशवंतपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का निर्णय किया है।

जयपुर। रेल यात्रियों के राहत की खबर है। रेलवे ने बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन, बिलासपुर-बीकानेर व यशवंतपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का निर्णय किया है।

ऐसे में जयपुर से बिलासपुर, उज्जैन, भोपाल जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 08243/44 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 11 जनवरी से शुरू होगी।
यह प्रत्येक सोम, मंगल को बिसालपुर से शाम 6.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर तीन बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। उधर से यही ट्रेन 14 जनवरी से शुरू होगी। यह प्रत्येक गुरु और शनि को वहां रात डेढ़ बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08245/46 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 9 जनवरी से बिलासपुर से प्रत्येक गुरु व शनि को शाम 6.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 3.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यहीं ट्रेन 12 जनवरी से प्रत्येक मंगल और रवि को संचालित होगी।
यह बीकानेर से रात 1.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04805/06 यशवंतपुर-बाड़मेर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन 4 जनवरी से संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / रेल यात्रियों के राहत की खबर, बिलासपुर से भगत की कोठी और बीकानेर के बीच दौड़ेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो